New Rules Of ICC: नए साल की शुरुआत हो चुकी है, साथ ही शुरू हो चुका है नए साल में क्रिकेट टेस्ट मैचों का दौर भी। नए साल में आईसीसी ने क्रिकेट नियमों में भी कुछ नयापन लाने का निर्णय किया है। आईसीसी ने अपने कुछ पुराने नियमों में परिवर्तन किए थे, जो नए साल में लागू हो गए हैं। ये नए नियम नए साल में शुरू हुए भारत-साउथ अफ्रीका मैच और ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान टेस्ट मैच में अमल में आ गए हैं।
स्टंपिंग की अपील पर चेक नहीं होगा कैच आउट, New Rules Of ICC
अब तक ये नियम था, कि जब किसी बल्लेबाज के खिलाफ स्टंपिंग की अपील की जाती थी और यदि मामला तीसरे अंपायर के पास जाता था, तो ऐसे में स्टंपिंग के अलावा कॉट-बिहाइंड को भी चेक किया जाता था। जिसकी वजह से अक्सर फील्डिंग टीम अपना डीआरएस बचाने के प्रयास से इसका लाभ उठाती थी। जिसको लेकर कई बार पूर्व क्रिकेटरों ने भी आपत्ति जताई थी।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अब आईसीसी के नए प्लेइंग कंडीशन नियम के अनुसार यदि स्टंपिंग को लेकर कोई टीम अपील करती है और ऐसे में यदि मामला तीसरे अंपायर के पास जाता है, तब भी वह सिर्फ साइड ऑन रिप्ले को देखकर ही स्टंपिंग चेक करेगा। यदि फील्डिंग टीम को साथ में कॉट बिहाइंड की अपील करनी है, तो उन्हें फिर अपना डीआरएस लेना पड़ेगा।
New Rules Of ICC: अब ये नए नियम भी होंगे लागू
आईसीसी ने अब नए प्लेइंग कंडीशन नियम में ऑन फील्ड इंजरी के दौरान खेल को रोके जाने की समय सीमा भी निर्धारित कर दी है। अब अगर कोई खिलाड़ी मैच के दौरान इंजर्ड हो जाता है, तो उसकी इंजरी होने कि वजह से केवल अधिकतम 4 मिनट तक ही खेल रोका जा सकेगा। पहले ऐसी कोई समय सीमा नहीं थी और कई बार काफी देर के लिए भी रुकावट आ जाती थी।
इसके अलावा नए नियमों के मुताबिक अब तीसरे अंपायर के पास फ्रंट फुट के अलावा अन्य सभी तरह की नो-बॉल की जांच करने का अधिकार होगा। वहीं एक अन्य नियम के अनुसार यदि कंकशन की वजह से किसी गेंदबाज की जगह पर कोई दूसरा गेंदबाज आता है और यदि कंकशन से पहले उस बाहर जाने वाले गेंदबाज को अंपायर द्वारा बॉलिंग से सस्पेंड किया गया है, तो उसे रिप्लेस करने वाला खिलाड़ी भी गेंदबाजी नहीं कर सकेगा।
क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।