Saturday, 30 November 2024

खुशखबरी:सेवानिवृत्त लोगों के लिए नोएडा प्राधिकरण में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

सेवानिवृत्त लोगों के नोएडा प्राधिकरण में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

खुशखबरी:सेवानिवृत्त लोगों के लिए नोएडा प्राधिकरण में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Noida News :  नोएडा प्राधिकरण में 227 पदों को भरने के लिए निकाली गई वैकेंसी सेवानिवृत्त लोगों के लिए खुशखबरी है। अब वे भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेवानिवृत्त लोग एक निश्चित अवधि के लिए अनुबंध पर रखे जाएंगे। इन पदों के लिए प्राधिकरण की वेबसाइट और कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। प्राधिकरण में पिछले लंबे समय से रिक्त पदों पर स्थायी नियुक्ति नहीं हुई है। इसको लेकर अनेक बार मांग उठ चुकी है, लेकिन फिर भी यह नियुक्तियां नहीं हो पा रही हैं। आवेदन के बाद आवेदनकर्ता का साक्षात्कार किया जाएगा। इसके बाद उनको नियुक्ति दी जाएगी। संबंधित आवेदन फार्म और प्रारुप नोएडा प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट से मिलेगा। इस फार्म को भरकर प्राधिकरण के कार्मिक विभाग में जमा करना होगा।

नोएडा में कोहरे और प्रदूषण ने निकाला दम, AQI खतरनाक स्तर पर

नोएडा प्राधिकरण में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Noida News

प्राधिकरण में उप महाप्रबंधक पद के लिए-2, सहायक महाप्रबंधक के लिए-1, प्रबंधक पर के लिए-4, कार्यालय अधीक्षक के लिए-16, सहायक के-28, वरिष्ठ वित्त और लेखाधिकारी के- 4, लेखाधिकारी के-10, लेखाकार के-10, सहायक लेखाकार के- 20, डिप्टी कलेक्टर के -1, तहसीलदार के-4, नायब तहसीलदार के-4, लेखपाल के-4, सुपरवाइजर कानूनगो के-6, सहायक निदेशक उद्यान के -7, उपनिदेशक उद्यान, निरीक्षक उद्यान के-16, प्रबंधक सिविल के -9, सहायक प्रबंधक सिविल के-29, सहायक प्रबंधक जनस्वास्थ्य के -8, सहायक प्रबंधक विद्युत -8, प्रबंधक नियोजन के-2, सहायक प्रबंधक नियोजन के -10, विधि अधिकारी के-2, सहायक विधि अधिकारी के -1 तथा ड्राफ्टमैन के-1 और निरीक्षक जनस्वास्थ्य के 17 पद हैं। अगर आप भी अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको संबंधित आवेदन फार्म और प्रारुप नोएडा प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट से मिलेगा।

सुखपाल हत्याकांड में एसीपी और एसएचओ पर गिरी गाज

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post