Sunday, 1 December 2024

गैस सिलेंडर लदा वाहन पलटा, आग लगने से हवा में उड़ते दिखे सिलेंडर

UP News : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गैस से लदा ट्रक पलटने उसमें आग लगने का मामला सामने आया…

गैस सिलेंडर लदा वाहन पलटा, आग लगने से हवा में उड़ते दिखे सिलेंडर

UP News : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गैस से लदा ट्रक पलटने उसमें आग लगने का मामला सामने आया है। जहां गैस लदे ट्रक में आग लगने से उसमें लदे गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से अफरा तफरी का महौल बन गया। गैस सिलंडरों में हो रहे विस्फोट के कारण गोंडा लखनऊ हाइवे को बंद कराया गया। मौके पर पहुंची दमकल विभग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

UP News

घटना गोंडा के करनैलगंज के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भूलियापुर के पास की है। जहां गोंडा लखनऊ हाईवे पर अचानक गैस लगा एक ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने के बाद उसमें आग लग गई। जिसके बाद ट्रक में लदे सिलेंडर ने आग पकड़ ली। सिलंडरों में आग लगने से उनमें विस्फोट होने शुरु हो गए। देखते ही देखते हाइवे पर अफरा तफरी का माहोल हो गया। इस घटना में ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।

गाड़ी में आग लगने से हुआ हादसा

दरअसल गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोंडा- लखनऊ हाईवे पर भूलियापुर के पास अचानक गैस सिलेंडर लोडर वाहन के पलटने से वाहन में भीषण आग आग लग गई है। उसके बाद गैस सिलेंडर में एक के बाद गैस सिलेंडरों में विस्फोट होना भी शुरू हो गया है। देखते ही देखते गैस सिलेंडर लदी पूरी गाड़ी को भीषण आग ने अपनी चपेट में ले लिया, और गाड़ी धुं-धुं कर जल उठी। वहीं सिलंडरों में विस्फोट होने से अफरा तफरी मच गई।

दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

हाइवे पर हो रहे विस्फोट की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कोतवाली पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। सूटना के बाद आनन-फानन में पहुंची करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने गोंडा लखनऊ हाईवे को बंद कर करके फायर ब्रिगेड को पूरे मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

UP News खेतों में जाकर गिरे सिलेंडर

विस्फोट इतना भीषण था कि सिलेंडर हाइवे से उछल-उछल कर दूर खेतों में जाकर गिरे। हादसे के बाद सड़कों पर जले हुए सिलेंडर बिखरे पड़े हुए नजर आ रहे हैं। सड़क पर जला ट्रक और सिलेंडर का मलबा फैला हुआ है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

यूपी रोडवेज में निकली 1649 कंडक्टरों की भर्ती, जाने क्या है योग्यता?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post