Sunday, 1 December 2024

लोकसभा चुनाव से पहले एक्टिव हुई यूपी पुलिस, नए DGP ने जारी किया निर्देश

Uttar Pradesh News : साल 2024 की शुरूआत में ही उत्तर प्रदेश को उनके नए डीजीपी प्रशांत कुमार मिले हैं।…

लोकसभा चुनाव से पहले एक्टिव हुई यूपी पुलिस, नए DGP ने जारी किया निर्देश

Uttar Pradesh News : साल 2024 की शुरूआत में ही उत्तर प्रदेश को उनके नए डीजीपी प्रशांत कुमार मिले हैं। वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस की कमान संभालते ही डीजीपी प्रशांत कुमार ने राज्य में हो रहे अपराधों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इसी बीच रविवार (04 फरवरी) शाम डीजीपी प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के एसपी, आईजी रेंज, एडीजी जोन और सभी पुलिस कमिश्नर को होने वाले लोकसभी चुनाव की तैयारी करने और राज्य में होने वाले अपराधों पर नकेल करने के निर्देश दिए हैं।

Uttar Pradesh News

इसके साथ ही डीजीपी प्रशांत कुमार ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फील्ड पर तैनात सभी अफसर को महिलाओं के साथ होने वाले अपारधों पर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश भी दिया है।

डीजीपी के जारी किए गए महत्वपूर्ण निर्देश –

  • अपराधियों के विरूद्ध दबिश की कार्रवाई पूरी तैयारी के साथ की जाए।
  • किसी भी घटना की सूचना में मौके पर पहुंचने का रिस्पांस टाइम कम से कम होना चाहिए।
  • आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रिर्सोसेज एवं पुलिस बल की आवश्यकता का पूर्व से मूल्यांकन कर लिया जाए।
  • महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों में ज्यादा से ज्यादा संवेदनशीलता रखते हुए प्रभावी कार्रवाई की जाए।
  • पुलिस कर्मियों की तरफ से डयूटी के दौरान अधिक से अधिक बॉडी वार्न कैमरे का प्रयोग किया जाए।
  • हिस्ट्रीशीटर की चेकिंग, सत्यापन प्रभावी रूप से कराया जाए।
  • एंटी रोमियो दस्ते को प्रभावी बनाकर क्षेत्र में तैनात किया जाए।
  • अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जाए और माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेन्ट का प्रयोग करते हुए जन सामान्य से पुलिस का व्यवहार अच्छा हो और कम्युनिटी पुलिसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए।
  • जनता और जनप्रतिनिधियों आदि से निरंतर फीड बैक लिया जाए।
  • जनता से संवाद स्थापित कर जनसुनवाई को प्रभावी करे, IGRS की शिकायतें समयबद्ध निस्तारित हो।
  • भष्ट्राचार के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति का पूर्णतः पालन किया जाए।
  • अवैध रूप से व्यवस्थापित और मानक के विरूद्ध ध्वनि विस्तारित यंत्रों का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
  • धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के दृष्टिगत नियमित सतर्क दृष्टि रखी जाए और आवश्यकतानुसार पुलिस बल का व्यवस्थापन किए जाएं।
  • साम्प्रदायिक और जातीय विवाद से सम्बंधित किसी भी घटना को अत्यंत गम्भीरता पूर्वक लेते हुये त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जाए।
  • सोशल मीडिया टीम 24X7 सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर निगरानी / सर्तक दृष्टि रखें और मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया टीम से समन्वय बनाए रखते हुए किसी भी भ्रामक/आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
  • नियमित रूप से पैदल गश्त (फुट पेट्रोलिंग) किया जाए। पैदल गश्त स्थान बदल-बदल कर किया जाए, जिससे महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस दिखाई देती रहे और जनमानस से निरंतर सम्पर्क और संवाद बना रहे।
  • मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पीए सिस्टम की क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाए और पोस्टर पार्टी को सक्रीय रखा जाए।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post