Greater Noida News : इन दिनों शादी हो या किसी का जन्मदिन समारोह हर किसी पर डीजे बजाने का जोश चढ़ा हुआ है। वहीं कई बार इसी डीजे की वजह से लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ती है। हाल ही में एक ऐसा मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया जहां शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में कुछ दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान आरोपियों ने लाठी डंडों से परिजनों और उनके रिश्तेदारों के साथ मारपीट करके सभी को घायल कर दिया इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ थाना जेवर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
डीजे बंद होने पर हुआ विवाद
इस बारे में जानकारी देते हुए जेवर खादर निवासी भरत लाल ने बताया कि बीते 6 फरवरी को उनकी बहन तारा और पुत्री दुर्गा की शादी थी। चढ़त होने के बाद डीजे बंद हो गया। इस दौरान गांव के कृष्ण टिंकू अजीत वीर सिंह समारोह स्थल पर पहुंचे और उन्होंने डीजे बजाने को कहा। उन्होंने रात 10:00 बजे के बाद डीजे ना बजाने के नियमों का हवाला देकर डीजे बजाने से इनकार कर दिया।
Greater Noida News
आरोपियों ने दी मारने की धमकी
वहीं डीजे न चलाने पर चारों आरोपी आग बबूला हो गए और उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। चारों आरोपियों ने डीजे की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। उन्होंने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने उनके तथा रिश्तेदारों के साथ मारपीट की। इस घटना में चिरंजी परशुराम सहित अन्य लोगों को चोटें आई है। मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
दुष्कर्म के आरोपी ने युवती को गवाही देने से रोका, जान से मारने की धमकी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।