Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में दबंगों के गुंडागर्दी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। आए दिन किसी न किसी इलाके से दबंगों की ओर किसी घटना को अंजाम देने की खबर मिलती ही रहती है। इसी बीच एक ओर मामला नोएडा से सामने आया है, जहां एक साल पहले हुई कहासुनी का कुछ दबंगों ने बदला लिया है। दबंगों ने बदला लेने के लिए डिलीवरी बॉय के साथ बेरहमी से मारपीट की। इसके साथ ही उन्होंने युवक के कपड़े उतरवा दिए और फिर उसे जमकर पीटा। साथ ही उन्होंने युवक के साथ की गई मारपीट का वीडियो भी बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। वहीं पीडित युवक की शिकायत पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामूली कहासुनी को लेकर डिलीवरी बॉय की बेरहमी से पिटाई घर से अपहरण कर कार में डाल कर ले गए दबंग , सुनसान इलाके में ले जाकर लात घूंसो डंडो से नंगा कर पीटा बेरहमी से पिटाई का वीडियो भी बनाया पुलिस ने FIR करी दर्ज नहीं करी कोई कार्यवाही थाना 113@noidapolice@Uppolice pic.twitter.com/g0wnbi6qXR
— Chetna Manch (@ManchChetna) February 22, 2024
1 साल पहले हुई थी कहासुनी
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला नोएडा थाना सेक्टर 113 क्षेत्र का बताया जा रहा है। पीड़ित अभयप्रताप मूलरूप से जिला शाहजहांपुर का रहने वाला है। फिलाहल वह नोएडा के सेक्टर 122 में रहता है। अभय डिलीवरी बॉय का काम करता है। इस पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि करीब एक साल पहले उसके पड़ोस में रहने वाले कुछ युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसी का बदला लेने के लिए दबंग युवक उसे 9 फरवरी को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में ले गए और बेरहमी से मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने डंडे, लात-घूंसो से उसे खुब पीटा। साथ ही उसके कपड़े भी उतरवा दिए। पीड़ित खुद को छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन दबंग पीटते रहे। जब अभय बेहोश हो गया तो आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए।
इतने दिनों बाद भी आरोपी नहीं हुए गिरफ्तार – पीडित के पिता
नोएडा में हुई इस घटना पर पीड़ित अभयप्रताप के पिता ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही वह बेटे को लेने के लिए शाहजहांपुर से नोएडा पहुंचे थे। घटना की शिकायत थाना सेक्टर 113 पुलिस में की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप है कि कई दिन बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं। उनके ऊपर पहले से कई केस दर्ज हैं। वहीं इस मामले पर नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की मीडिया सेल ने बताया कि दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी को लेकर 9 फरवरी को मारपीट हुई थी। उसी दिन वादी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया। पीड़ित का मेडिकल कराया गया था। पुलिस इस मामले में जांच और आवश्यक कार्रवाई कर रही है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
गन्ना किसानों के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा, FRP बढ़ाने को दी मंजूरी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।