Saturday, 30 November 2024

आइसक्रीम के हैं शौकीन, बस खरीदें ये मशीन

Ice Cream Maker Machine : आइसक्रीम खाना  सबको पसंद होता है इसलिए ज्यादातर लोग खाना खाने के बाद आइसक्रीम खाना…

आइसक्रीम के हैं शौकीन, बस खरीदें ये मशीन

Ice Cream Maker Machine : आइसक्रीम खाना  सबको पसंद होता है इसलिए ज्यादातर लोग खाना खाने के बाद आइसक्रीम खाना बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में आइसक्रीम लवर के लिए क्या गर्मी और क्या सर्दी। आइसक्रीम खाते ही दिन की शुरूआत अच्छी हो जाती है। आइसक्रीम लवर को आइसक्रीम खाने की हर दिन तलब होती है। यदि आप भी आइसक्रीम लवर हैं तो अब आपको थोड़े-थोड़े से आइसक्रीम से अपना मन भरने की जरूरत नहीं है क्योंकि मार्केट में आइसक्रीम बनाने की मशीन आ गई है जिसकी मदद से आप अपनी पंसदीदा आइसक्रीम खुद से बनाकर खा सकते हैं।

एरिएटे आइसक्रीम मेकर मशीन

यदि आपको आइसक्रीम खाने का बेहद शौक है और आप बहुत सारी आइसक्रीम एक साथ खाना पसंद करते हैं तो आपको एरिएटे आइसक्रीम मेकर मशीन (Ariete Ice Cream Maker Machine)  खरीदनी चाहिए। एरिएटे आइसक्रीम मेकर मशीन की कैपसिटी 1.5 लीटर की होती है जिसमें आप करीब 30 मिनट के अंदर ही होममेड आइसक्रीम (Homemade Ice Cream) तैयार कर सकते हैं। आप इस आइसक्रीम मेकर (Ice Cream Maker) में डेज़र्ट भी बना सकते हैं। एरिएटे आइसक्रीम मेकर मशीन आपको बेहद कम कीमत में पावरफुल मोटर (Powerful Motor) और यूनिक पैडल डिजाइन (Unique Paddle Design) के साथ मिल जाएगी। एरिएटे आइसक्रिम मेकर की कीमत (Price) 6,990 है।

हैमिल्टन बीच आइसक्रीम मेकर मशीन

हैमिल्टन बीच आइसक्रीम मेकर मशीन (Hamilton Beach Ice Cream Maker Machine) में आप अपनी फैमिली और दोस्तों (Family And Friends)के लिए भी आसानी से आइसक्रीम बना सकते हैं क्योंकि हैमिल्टन बीच आइसक्रीम मेकर मशीन में एक साथ 3.79 लीटर आइसक्रीम बनाया जा सकता है। यदि आपके घर में ज्यादातर पार्टी होती है या फिर आपकी जॉइंट फैमिली (Joint Family) है तो आप हैमिल्टन बीच आइसक्रीम मेकर मशीन खरीद सकते हैं। इस मशीन में आप आइसक्रिम के अलावा लस्सी,कस्टर्ड आदि भी बना सकते हैं। हैमिल्टन बीच आइसक्रीम मेकर मशीन की कीमत (Price) 13,760 है।

क्युसिनार्ट आइसक्रीम मेकर मशीन

क्युसिनार्ट आइसक्रीम मेकर मशीन (Cuisinart Ice Cream Maker Machine) स्टेनलेस स्टील से बना हुआ होता है जो कि बेहद मजबूत होता है। आप इस आइसक्रीम मेकर से लगभग 2 लीटर तक की कैपसिटी (Capacity) वाली आइसक्रीम आसानी से बना सकते हैं। इस मशीन में ओपन लिड दी हुई होती है जिसमें आप मशीन के मोशन के दौरान एक्स्ट्रा फूड मटेरियल (Extra Food Material) भी आसानी से ऐड कर सकते हैं। इस मशीन की डिजाइन (Design) बेहद खूबसूरत होती है। क्युसिनार्ट आइसक्रीम मेकर की कीमत (Price) 26,999 है।

खाना बेचकर कैसे अरबपति बन गया  Zomato का मालिक, पढ़ें सफलता की अनोखी कहानी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post