Gulmarg Hotel Fire : जम्मू-कश्मीर के फेमस टूरिस्ट प्लेस गुलमर्ग में बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां गुलमर्ग के एक होटल में भीषण आग लग गई है। जानकारी के अनुसार भारी बर्फ से घिरे एक होटल में अचानक से ही आग लगा गई। होटल में आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं को देखकर अफरातफरी मच गई। आग की घटना पर तुंरत ही बारामुला जिले के दमकल विभाग को सूचित किया गया और मदद मांगी गई।
कैसे लगी होटल में आग ?
जानकारी के अनुसार अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। आग लगने से गुलमर्ग के पाइन पैलेस प्लेटिनम होटल को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं आगजनी की घटना में किसी भी टूरिस्ट और स्टॉफ को नुकसान नहीं पहुंचा है। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर फिलहाल काबू पा लिया है।
#WATCH | J&K | Fire breaks out at a hotel in Gulmarg in Baramulla district. Details awaited. pic.twitter.com/nB8hTWu8Hn
— Chetna Manch (@ManchChetna) February 28, 2024
आग लगने से मची अफरा-तफरी
आपको बता दें गुलमर्ग में बना पाइन पैलेस प्लेटिनम होटल के साथ-साथ एक रिसॉर्ट है। आग लगने की घटना सुबह-सुबह हुई। बर्फ और ठंडे मौसम के बीच आगे की लपटें उठने से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार इससे पहले भी गुलमर्ग के एक होटल में आगजनी की घटना सामने आई थी। तब गुलमर्ग के होटल हाईलैंड पार्क में आग लगी थी।
Himachal Pradesh Crisis: स्पीकर ने बीजेपी के 15 विधायकों को किया सस्पेंड, विक्रमादित्य सिंह का इस्तीफा
देश-विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।