Noida News : उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) को बड़ी सफलता मिली है। सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले की रिपोर्ट सामने आने के बाद नोएडा यूनिट ने मास्टरमाइंड आरोपी राजीव नयन मिश्रा को परी चौक ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है। जो मूल रूप से यूपी के प्रयागराज का रहने वाला है। एसटीएफ के मुताबिक, वह पहले भी कई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करवा चुका है। यूपी पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स उसकी तलाश में कई दिनों से छापेमारी कर रही थी। बता दें की यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में करीब 48 लाख नौजवानों ने किस्मत आजमाई थी। लेकिन पेपर के लीक हो जाने के बाद पेपर को रद्द करना पड़ा था। पेपर के कैंसिल होने के बाद से ही पुलिस और एसटीएफ आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है।
सीएम योगी की सख्ती के बाद हुई कार्रवाई
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने साजिश रचने के आरोप में प्रदेश के अलग- अलग इलाकों से 244 लोगों को गिरफ्तार या हिरासत में लिया था। बाद में मार्च के महीने में यूपी एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में संलिप्त पाए जाने के बाद मेरठ और दिल्ली के सात और लोगों को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी कथित तौर पर पेपर लीक मामले में शामिल एक गिरोह के सदस्य थे। मेरठ के रहने वाले दीपक, बिट्टू, प्रवीण, रोहित, नवीन और साहिल को कांकेर खेड़ा थाना क्षेत्र के एक घर से गिरफ्तार किया गया था। वहीं गौतमबुद्धनगर के रहने वाले प्रमोद पाठक को भी पकड़ा था।
Noida News
यूपी समेत इन राज्यों से परीक्षा देने आए थे अभ्यर्थी
एसटीएफ नोएडा यूनिट की पूछताछ में सामने आया कि में ये गुड़गांव के अलावा राजीव ने रीवा के भी एक रिसोर्ट में अपने गैंग के साथ पेपर पढ़वाया था। पूर्व में यह NHM घोटाले में ग्वालियर और यूपी टेट पेपर लीक में कौशांबी से जेल जा चुका है। गौरतलब है कि बीते 17 और 18 फरवरी को यूपी में सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 60 हजार से ज्यादा पदों के लिए ये भर्तियां निकाली गई थीं। बोर्ड ने परीक्षा करवाने के लिए अलग-अलग जिले चुने थे। इनकों देने के लिए केवल यूपी ही नहीं, बल्कि एमपी, राजस्थान और बिहार के नौजवान युवा भी आए थे। मगर सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर पहले ही लीक हो गया था।Noida News
7.2 तीव्रता के भूकंप से दहला ताइवान, जापान के दो द्वीपों में आई सुनामी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।