Noida News : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता, कार्यकर्ता तथा प्रत्याशी सब जोश में नजर आ रहे हैं। बृहस्पतिवार को बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने नोएडा क्षेत्र का तूफानी दौरा किया। इस दौरान श्री सोलंकी नोएडा क्षेत्र के अनेक गांवों में पहुंचे और लोकसभा चुनाव में जिताने की अपील करते हुए नोएडा क्षेत्र के नागरिकों से वोट मांगे। इस दौरान बसपा के नेताओं ने दावा किया है कि इस बार क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी को मिल रहा है। समाचार लिखे जाने तक श्री सोलंकी नोएडा में ही वोट मांग रहे थे।
नोएडा के गांव में व्यापक जनसंपर्क
गौतम बुध नगर लोक सभा सीट से बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने नोएडा विधानसभा क्षेत्र का व्यापक दौरा किया । इस दौरान उनके साथ बसपा के नेता,कार्यकर्ता तथा नोएडा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। बसपा प्रत्याशी अपने नोएडा के जनसंपर्क अभियान के दौरान कोंडली वाली गढी, कोंडली, बादोली, जट्टा, मोहियापुर, गुलावली, मंगरौली, छपरौली, वाजितपुर, नगली, रोहिल्लापुर, शाहपुर, सुल्तानपुर गढी शाहपुर तथा असगरपुर गांव में गए और ग्रामीणों से उन्हे वोट देने की अपील की। इस दौरान सभी गांव में बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी का जोरदार स्वागत हुआ समाचार लिखे जाने तक बसपा प्रत्याशी का नोएडा में जनसंपर्क अभियान चल रहा था । इस दौरान बसपा प्रत्याशी श्री सोलंकी को असगरपुर, रायपुर, बरौला, छालेरा, सदरपुर, गिझोड़, चौड़ा रघुनाथपुर तथा ममूरा गांव में भी जनसंपर्क करेंगे। Noida News
बसपा का जीत का दावा
बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता करतार सिंह नागर ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर सीट पर बहुजन समाज पार्टी की बड़ी जीत होगी। उन्होंने कहा कि बसपा की मुखिया सुश्री मायावती से नोएडा गौतम बुध नगर क्षेत्र की जनता का अटूट बंधन है। इस क्षेत्र की जनता को पता है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद तथा खुर्जा क्षेत्र में बसपा ने ऐतिहासिक काम कराए थे। भाजपा ने इस क्षेत्र के विकास की गति को रोक दिया है। क्षेत्र की जनता एक बार फिर बसपा को मजबूत करके क्षेत्र के विकास की पुरानी गति को बनाना चाहती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र की जनता बसपा को बड़ी जीत दिलाने वाली है।Noida News
पहले चरण के मतदान में भाजपा के “मिशन-80” की बड़ी परीक्षा, कल होना है मतदान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।