Noida News : नोएडा में पिछले कई दिनों से प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नोएडा प्राधिकरण की अधिकृत भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने के आरोप में नोएडा थाना सेक्टर 20 में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्राधिकरण अधिकारियों का आरोप है कि कई बार काम रुकवाने के बावजूद भी अतिक्रमणकर्ता बाज नहीं आ रहे हैं और चोरी छुपे प्राधिकरण की जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे हैं।
Noida News
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस बारे में जानकारी देते हुए नोएडा प्राधिकरण के अवर अभियंता जयकुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि नोएडा के ग्राम निठारी के खसरा संख्या 236 की भूमि प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि है। इस भूमि पर करण शर्मा व मनोज शर्मा पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम निठारी द्वारा अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा है। पूर्व में वर्क सर्किल 2 के अवर अभियंता एवं भूलेख विभाग के लेखपाल द्वारा कार्य रुकवा दिया गया था। इसके बावजूद भी आरोपी रात में इस खसरे पर निर्माण कार्य करा रहे हैं। कई बार इन लोगों को नोटिस के द्वारा चेतावनी दी गई। इसके बावजूद भी अवैध निर्माण कार्य लगातार किया जा रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
नोएडा में फर्जी अकाउंट के जरिए किया विधवा को बदनाम, मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।