Friday, 29 November 2024

नोएडा में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायतों पर एक्शन

Noida News : नोएडा के जिला आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार…

नोएडा में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायतों पर एक्शन

Noida News : नोएडा के जिला आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कई दुकानों में निरीक्षण अभियान चलाया गया।

अवैध शराब का प्रयोग करने से किया मना

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सेक्टर-94 स्थित शराब की दुकानों का निरीक्षण करते हुए नियमानुसार संचालन हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आस पास के स्थलों पर अवैध रूप से शराब का प्रयोग ना हो सके, इसके लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की गई।

अवैध शराब के कारोबारी पर होगी सख्त कार्रवाई

जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

नोएडा के फार्महाउस में मुजरा पार्टी, जंगल में मंगल करते हुए 13 हिरासत में

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post