Friday, 29 November 2024

हनी ट्रैप का जाल, रेप के झूठे आरोप, मुकदमे की धमकी, फिर मोटी कमाई

Greater Noida News : नोएडा- ग्रेटर नोएडा सहित उत्तर प्रदेश के दूसरे शहरों में लोगों को अपनी मीठी-मीठी बातों में…

हनी ट्रैप का जाल, रेप के झूठे आरोप, मुकदमे की धमकी, फिर मोटी कमाई

Greater Noida News : नोएडा- ग्रेटर नोएडा सहित उत्तर प्रदेश के दूसरे शहरों में लोगों को अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाकर उन्हें हनी ट्रैप के जाल में फंसाने फिर रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मोटी अवैध उगाही करने वाले गिरोह का खुलासा नोएडा कमिशनरेट पुलिस ने किया है। इस गिरोह में शामिल दो लड़कियों सहित 6 लोगों को ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा-2 पुलिस टीम ने हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 महिलाओं सहित 6 अभियुक्त गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का मास्टर माइंड राज चौधरी है। राज चौधरी अपनी महिला मित्रों से व्यक्तियों को मोबाइल फोन के जरिए अपने जाल में फंसाकर उन्हें बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी व मारपीट कर अवैध धन की उगाही करता है।

ग्रेटर नोएडा से किया गिरफ्तार

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 महिलाओं सहित 06 लोगों को पकड़ा है, गिरफ्तार किए गए हनी ट्रैप के गिरोह में शामिल राज चौधरी उर्फ हसीन मौहम्मद पुत्र नूचन्द उर्फ नूर मौहम्मद , भुपेन्द्र सिंह पुत्र केशव सिंह , फैजान अहमद पुत्र अफाक अहमद , राहुल कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार, संजना यादव पुत्री प्रमोद कुमार यादव, रिफा उर्फ रूस्तम पुत्री राजूहसन को परीचौक गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से स्कार्पियों कार, 5 आधार कार्ड अलग-अलग नाम पतों के, 4 एटीएम कार्ड, इनकम टैक्स कार्ड, आरसी कार्ड बरामद हुए हैं।

मुरादाबाद के रहमान को फंसाया था

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि गिरोह के सदस्यों द्वारा अपनी महिला मित्र रीफा के जरिये असादुर रहमान निवासी मुरादाबाद को अपने जाल मे फंसाकर ग्रेटर नोएडा के पी-3 गोल चक्कर के पास बुलाया था। असादुर रहमान अपने मित्र निजाम के साथ रिफा से मिलने ग्रेटर नोएडा के पी-3 गोल चक्कर पर आया था। आरोपी रिफा ने इस बात की जानकारी अपने गिरोह को दी कि 2 गुर्गे फंस गये है। मास्टरमाइंड राज चौधरी योजना के तहत अपनी स्कार्पियो गाड़ी से अपने साथियों संजना यादव, भूपेन्द्र सिंह, फैजान अहमद व राहुल कुमार के साथ ग्रेटर नोएडा के पी-3 गोल चक्कर के पास बने बस स्टाप पर आया एवं अपनी स्कोर्पियो गाड़ी से उतरकर आरोपी असादुर रहमान की गाड़ी में बैठ गये एवं असादुर रहमान की गाडी में रिफा व निजाम को भी बैठा लिया और आरोपियों ने असादुर रहमान व उसके मित्र निजाम को उसकी गाड़ी में ही बंधक बनाकर गाली गलौज व मारपीट कर असादुर रहमान से पांच लाख रुपये मांगे थे। रुपये न देने पर बलात्कार के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी।

जिसके बाद डर के कारण असादुर रहमान ने अपनी गाड़ी मे रखे 50,000 रुपये गिरोह को दे दिए। अपने साथ हुई इस घटना के बारे पीड़ित असादुर रहमान के द्वारा थाना बीटा-2 में FIR दर्ज कराई गई थी। थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल हनी ट्रैप गिरोह के सदस्यों को परीचौक गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया । इस गिरोह ने करीब 20 दिन पहले भी सेक्टर-135 नोएडा मे एक फार्म हाउस के पास एक व्यक्ति से इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था।

श्रीपाल भाटी की नोएडा प्राधिकरण में वापसी, मिला ये पद

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post