Site icon चेतना मंच

IRCTC ने लद्दाख ट्रिप के लिए दिया खास ऑफर

लद्दाख जाने का सपना हर इंसान का होता है, लेकिन पैसे और मौसम की वजह से जाने में असमर्थ हो जाते है। आईआरसीटीसी ने लेह-लद्दाख जाने वाले लोगों के लिए सभी व्यवस्था के साथ ऑफर दिया है। कम पैसों में पूरा इंजॉय कर सकते है। जानकारी के अनुसार ये ट्रिप 7 दिनों का रहेगा, जिसमें आपकों होटल, ट्रेवलिंग, खाने-पीने की सभी सुविधाएं मिलेगी। आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लेह-लद्दाख ट्रिप के लिए खास पैकेज लागू किया है। कम पैसों मंी लद्दाख की बेहतर जगहों का आनंद ले सकते है। आईआरसीटीसी पैकेज में ट्यूरिस्ट को लेह, नुबरा और पैंगगोंग की सैर करवाई जाएगी। इसके अलावा वहां की घाटियों में इंजॉय करने का मौका मिलेगा। इस अल्टीमेटम में पहले दिन लेह एयरपोर्ट के पास होटल में ठहाराया जाएगा। बाद में लेह स्थित शाम वैली में घूमने पहुंचेगें। अगले दिन नुब्रा ले जाया जाएगा, वहां टुरटुक गांव की सैर करते हुए वापस होटल में पहुंचेगें। बता दें कि टुरटुक को भारतीय सेना ने 1971 में पाकिस्तान से जीता था। इसके बाद यात्रियों को पैगोंग घुमाया जाएगा। आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। जिसमें आपातकाल के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर शामिल रहेंगे। जानकारी के अनुसार 7 दिवसीय यात्रा का प्रति व्यक्ति कुल खर्च 22,800 रुपए है वहीं दो व्यक्ति की एक साथ बुकिंग पर 37,800 रुपए निर्धारित किया गया है। इसमें 2 दिन नुबरा, 3 दिन लेह और एक दिन पैंगोंग में ठहराया जाएगा। आईआरसीटीसी ने इस बुकिंग में 6 ब्रेकफास्ट, 6 डिनर और 6 लंच की व्यवस्था की है। इसके अलावा यात्रियों का ट्रेवल इंश्योंरेंस भी बनवाया जाएगा। टूर के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते है। 1 सितंबर से यात्रा शुभारंभ की जाएगी। ट्रिप भोपाल से शुरू होगा और 7 दिन बाद भोपाल ही समाप्त किया जाएगा।

Exit mobile version