Saturday, 23 November 2024

बेंगलुरु में कोचिंग सेंटर खोलने का दिया लालच, लगाया करोड़ों का चूना

Noida News : बेंगलुरु में कोचिंग सेंटर खोलने के नाम पर नोएडा के कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से करोड़ों रुपये की…

बेंगलुरु में कोचिंग सेंटर खोलने का दिया लालच, लगाया करोड़ों का चूना

Noida News : बेंगलुरु में कोचिंग सेंटर खोलने के नाम पर नोएडा के कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने पीड़ित को कोचिंग सेंटर में भारी मुनाफे का लालच देकर अपने जाल में फंसा लिया और उससे करोड़ों रुपये ऐंठ लिये। अपने साथ हुई ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने नोएडा के थाना फेज 3 में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित राजीव कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी पूर्वांचल हाईट्स जी टा 1 ग्रेटर नोएडा ने नोएडा के थाना फेज 3 में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाता है। जून 2022 को उसका इंजीनियर कॉलेज का दोस्त संजय प्रताप सिंह मेरे ऑफिस आया। ऑफिस में संजय ने उन्हें राजीव कुमार प्रसाद पुत्र रमाकान्त प्रसाद, संजय शुक्ला और अशोक राज निवासी बेंगलुरु व कोटा से मिलवाया। संजय ने बताया कि ये 30 साल से कोटा राजस्थान में एक कोचिंग संस्था चलाते है और ये काफी मुनाफे वाला काम है। संजय ने बताया कि अब वह बंगलौर में एक कोचिंग सेंटर शुरू करना चाहते है जिसमे शुरुवात से ही काफी कमाई होगी ।

भारी मुनाफे के लालच में गवाए करोड़ों

पीड़ित ने बताया कि उसने अपने पुराने दोस्त संजय प्रताप सिंह के कहने पर बेंगलुरु में कोचिंग सेंटर खोलने के लिए निवेश के लिए तैयार हो गये। राजीव ने बताया कि कोचिंग सेंटर खोलने के लिए संजय ने कृषकों ग्लोबल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई और सारे जरूरी कागज तैयार करवाए। कंपनी का खाता भी बेंगलुरु में खुलवाया गया। पीड़ित राजीव ने बताया कि संजय के कहने पर उसने लगभग 17450000 जिसमे कुछ बैंक खाते से और कुछ नगद दे दिये। पीड़ित राजीव ने जब पैसों के हिसाब के लिए पूछा तो आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पैसे विभिन्न शिक्षक संस्थाओं के प्रबंध तंत्र को दे दिये है और बदले में 50 अनुबंध पत्र दिये।

कैसे हुआ ठगी का खुलासा?

पीड़ित राजीव ने बताया कि संजय ने जो अनुबंध पत्र दिये थे उनकी जाँच करने पर पता चला कि वह फर्जी है। फर्जीवाडे का पता चलने पर जब संजय शुक्ला, संजय प्रताप और राजीव कुमार से पूछा तो उन्होंने मनघड़त कहानी बताने लगे।शक होने पर जब बेंगलुरु जाकर देखा तो वहाँ कृषकों ग्लोबल एजुकेशन के नाम पर कोई स्कूल और कोचिंग नहीं चल रही थी। पीड़ित राजीव ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि कृषकों ग्लोबल एजुकेशन कंपनी में उसे मिलकर 6 निदेशक थे।संजय शुक्ला, राजीव कुमार प्रसाद, अजय प्रताप सिंह, संजय प्रताप सिंह और मुनीश मिश्र। राजीव ने बताया कि इन ठगों ने मुनीश को भी मुनाफे का लालच दिखाकर करोड़ों रुपये ऐठे है।

शुरू किया खुद का स्कूल

बेंगलुरु में जानकारी जुटाने पर पता चला कि राजीव कुमार प्रसाद, संजय शुक्ला और अशोक राज ने मिलकर अड़फाई नामक स्कूल की शुरुवात की है। आरोपियों ने मिलकर पीड़ित राजीव के साथ धोकाधड़ी की और उसके पैसों से खुद का स्कूल शुरू कर लिया है।

जमीनी विवाद के चलते बूढ़े किसान की हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post