Friday, 29 November 2024

नोएडा के सभी समाचार, 17 सितंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा…

नोएडा के सभी समाचार, 17 सितंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 17 सितंबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News:

समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार ‘जिला अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे पर टेप लगवाते दिखे सर्जन’ शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिला अस्पताल के एक सर्जन की ओर से सीसीटीवी कैमरे पर टेप लगाकर करतूत छिपाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। आरोपियों की हरकत पीछे लगे दूसरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इस संबंध में शासन की ओर से 21 मई 2024 की सीसीटीवी फुटेज और रिपोर्ट मांगने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।

Noida News:

अधिकारियों के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में दूसरे तल पर मौजूद पैथोलॉजी विभाग में एक सर्जन लैब टेक्निशियन की सीसीटीवी कैमरे पर टेप लगाने में मदद करते नजर आ रहे हैं। पहले मरीज के बैठने के लिए स्टूल का उपयोग लैब टेक्निशियन ने किया, लेकिन जब सीसीटीवी कैमरे तक हाथ नहीं पहुंचा तो कुर्सी लाई गई। इसके बाद उसे सहारा देने के लिए खुद सर्जन कुर्सी को पकड़ते दिख रहे हैं। इस बीच पैथोलॉजी विभाग के भी एक डॉक्टर गुजरते हुए दिखे हैं। ऐसे में संदेह यह भी है कि यह सब उनकी जानकारी में हो रहा है। मामला सामने आने के बाद शासन से जिला अस्पताल की सीएमएस से सीसीटीवी फुटेज और दोनों डॉक्टरों के नाम मांग लिए। अब शासन को भेजी गई रिपोर्ट में सीएमएस की तरफ से कहा गया है कि कैमरा अदृश्य हो जाए, इसलिए टेप लगाई गई, लेकिन पीछे लगे कैमरे ने इस करतूत को रिकॉर्ड कर लिया। दोनों ही कैमरों की फुटेज अब शासन को भेजी गई हैं। दोनों ही डॉक्टर ड्यूटी के समय अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। सर्जन पर यह भी आरोप है कि इस वजह से उनकी सर्जरी नगण्य हैं।

Noida News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

Noida News: अमर उजाला ने 17 सितंबर 2024 के अंक में दूसरा प्रमुख समाचार ’10 से 25% तक बढ़ सकते हैं सर्किल रेट’  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिला प्रशासन विभिन्न श्रेणियों की जमीन के सर्किल रेट में 10 से 25 प्रतिशत की वृद्धि करने जा रहा है। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। प्रस्तावित दरों पर तीनों प्राधिकरणों से रिपोर्ट मांगी गई है जो मंगलवार को सौंप दी जाएगी। प्राधिकरण की रिपोर्ट आने के बाद सर्किल रेट पर आम जनता से आपत्तियां मांगी जाएंगी। इनके निस्तारण के बाद इस माह के आखिर तक सर्किल रेट की नई दरें लागू हो जाएंगी।

Noida News:

गौतमबुद्धनगर में सर्किल रेट की दरों में छह साल से बदलाव नहीं हुआ है, जबकि तीनों प्राधिकरण हर वर्ष अपनी दरों में वृद्धि कर रहे हैं। इस कारण सर्किल रेट और प्राधिकरण की दरों में काफी अंतर आ गया है। इससे राजस्व का नुकसान हो रहा हैं। अब लंबे समय बाद प्रशासन ने सर्किल रेट में वृद्धि करने की कार्रवाई शुरू की है। सर्वे के बाद प्रशासन ने नई दरों का प्रस्ताव तैयार किया है। जमीन की अलग-अलग श्रेणी के सर्किल रेट में 10 से 25 प्रतिशत का इजाफा किया जाएगा। कृषि भूमि के सर्किल रेट में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी, जबकि प्राधिकरण क्षेत्र की संपत्ति के सर्किल रेट में 10 प्रतिशत तक का इजाफा किया जा सकता है। सबसे अधिक फ्री होल्ड जमीन के सर्किल रेट में इजाफा करने की तैयारी है। फ्री होल्ड जमीन की दरों में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित है। वहीं, कॉमर्शियल जमीन व संपत्ति की दरों में भी 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

Noida News: अमर उजाला ने 17 सितंबर के अंक में ‘आबकारी विभाग मेहरबान, बार में नाच रहीं विदेशी युवतियां’ शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल के एक बार में विदेशी युवतियों के नाचने का वीडियो वायरल हुआ है। सप्ताह के आखिरी दिनों में भीड़ जुटाने के लिए इन युवतियों से बैले कराया जा रहा है, लेकिन लाइसेंस में इसकी अनुमति नहीं है। वहीं, आबकारी विभाग ने इस संबंध में जानकारी होने से इंकार किया है, जबकि इसके कई वीडियो यू-ट्यूब और अन्य प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं। दरअसल, गार्डन गैलेरिया मॉल में काफी बार और रेस्तरां हैं। यहां रोजाना बड़ी संख्या में युवाओं के साथ-साथ अन्य लोग भी आते हैं।

Noida News:

शुक्रवार, शनिवार और रविवार को यहां काफी भीड़ रहती है। सभी ने बार में शराब परोसने के लिए आबकारी विभाग व खाद्य विभाग से फूड लाइसेंस लिया गया हैं। किसी भी लाइसेंस में विदेशी युवतियों के नाचने की अनुमति है, लेकिन कई बार-रेस्तरां में ऐसा हो रहा है। अब गार्डन गैलेरिया मॉल स्थित बार में देर रात तक विदेशी युवतियों के डांस कराने का वीडियो और फोटो वायरल हुए हैं।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

Noida News: अमर उजाला ने 17 सितंबर के अंक में ‘मूर्ति विसर्जन के कारण रहेगा डायवर्जन’ शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि गणेश प्रतिमा के विसर्जन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार रात को एडवाइजरी जारी कर दी है। कहा गया है कि मंगलवार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक यमुना नदी कालिन्दी मार्ग, हिन्डन नदी कुलेशरा, हिन्डन नदी किसान चौक के पास विसर्जन किया जाएगा।

इसके लिए इन मार्गों पर आंशिक रूप से • ट्रैफिक का डायवर्जन आवश्यकतानुसार किया जाएगा। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया की नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस-वे से कालिंदी कुंज की ओर जाने वाले यातायात को चरखा गोलचक्कर और सेक्टर-37 से दलित प्रेरणा स्थल की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यातायात डीएनडी, चिल्ला होकर अपने गंतव्य की ओर जाएगा। Noida News:

कालिंदी कुंज से सेक्टर-37 आने वाले ट्रैफिक को कालिंदी कुंज से ही यूटर्न लेकर आश्रम दिल्ली की तरफ भेजा जाएगा। सूरजपुर से कुलेसरा हिंडन नदी की तरफ आने वाले ट्रैफिक को कच्ची सड़क, फेज दो से हिंडन की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को ककराला के रास्ते आगे निकाला जाएगा। किसान चौक से पर्थला की ओर आने जाने वाले वाहनों को बिसरख और सोरखा के रास्ते आगे भेजा जाएगा।

Noida News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

समाचार दैनिक जागरण से

Noida News: दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 17 सितंबर 2024 का प्रमुख समाचार ‘नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के किनारे बनेगा ग्रीन वाकिंग जोन’ शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  नोएडा ग्रेटर, नोएडा एक्सप्रेस-वे व मेट्रो लाइन के आसपास रहने वाले लोग आसानी से अपने आफिस तक पैदल आ जा इसके सके। लिए एक्सप्रेस वे के दोनों ओर ग्रीन वाकिंग जोन बनाया जाएगा। इसका मकसद है कि सड़क से यातायात का दबाव कम किया जा सके। रिहायशी सेक्टर में रहने वाले लोगों को आराम और सुकुन दिलाया जा सके। यहां लोग बैठ कर अपना नोएडा-ग्रेटर नोएडा जागरण आर्काइव टाइम एक्सपेंड कर सकें। साथ ही हरियाली का लुत्फ उठा सकें। पाथ वे नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस के ग्रीन बेल्ट में बनाया जाएगा। इसको बनाने के लिए ग्रीन बेल्ट पर पेड़ों को नहीं काटा जाएगा। तीन दिन में अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर इसका ड्राइंग डिजाइन तैयार करांगे,  इसके बाद टेंडर प्रक्रिया होगी।

Noida News:

नोएडा प्राधिकरण उद्यान निदेशक आनंद मोहन सिंह ने बताया कि इस पाथ वे को बनाने से पहले यहां पायलट प्रोजेक्ट पर काम होगा। इसके तहत 50 मीटर ग्रीन बेल्ट में पाथ वे तैयार किया जाएगा। इसे इतना चौड़ा बनाया जाएगा कि लोग आराम से सैर सपाटा कर सके। इसके दोनों ओर फूल हेज लगेंगी। वहीं सुकून के लिए इस पाथ वे के एक तरफ फाउंटेन भी लगाया जाएगा। यह पाथ वे पूरे एक्सप्रेस वे पर नहीं, बल्कि अलग-अलग पैच में 500 -500 मीटर तक बनाए जाएंगे। दोनों तरफ इनको बनाया जाएगा। ताकि एक्सप्रेस के दोनों तरफ के रिहायशी सेक्टर और कंपनी में काम करके यहां आ सके। इसे लोग पैदल पाथ वे के रूप में भी प्रयोग कर सकेंगे। इसके अलावा शहर में डस्ट फ्री जोन का निर्माण किया जाएगा। जहां डस्ट फ्री जोन बने है उनको दोबारा से अनुरक्षित किया जाएगा।

एक्सप्रेस वे के दोनों ओर दर्जनों रिहायशी सेक्टर और आइटी कंपनियां है। आने वाले समय में यहां सेक्टर-141, 142, 143, 144, 146 के अलावा सेक्टर-150, 151 बसाए जा रहे है। यहां भी तमाम कंपनियां अपना आकार ले रही है। ऐसे में ये पाथ वे लोगों को सैर सपाटे से लेकर आराम दायक सुकून भी देगा। सेक्टर-142 के मेट्रो लाइन के आसपास बनी ग्रीन बेल्ट में एक पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। इस भी स्थलीय सर्वे कराया जा रहा है। लोग मेट्रो या एक्सप्रेस वे के आसपास रहने वाले लोग आराम से इन ग्रीन पाथ वे का प्रयोग करके आफिस जाए, जिससे यातायात पर ज्यादा दबाव न बने।

………………………………………………………… ………………………………………………………………………………………….

Noida News: दैनिक जागरण के 17 सितंबर 2024 के अंक में अगला प्रमुख समाचार ‘आउटसोर्सिंग एजेंसी के गार्ड को वसूली करते रंगेहाथ पकड़ा’ शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-39 जिला अस्पताल में सोमवार से पूर्व सैनिक कल्याण निगम के अधीन कार्यरत पूर्व सैनिकों ने पूर्ण रूप से सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया। अस्पताल में सुपरवाइजर समेत 17 लोग तैनात किए गए हैं। सुरक्षा का जिम्मा संभालने के दौरान एक पूर्व सैनिक ने अस्पताल में आउटसोर्सिंग एजेंसी के गार्ड को मरीज से ओपीडी का पर्चा बनवाने के नाम पर वसूली करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। प्रबंधन ने एजेंसी से अस्पताल में संबंधित गार्ड को हटाने के लिए कहा गया है।

Hindi News:

अस्पताल में अभी आउटसोर्सिंग एजेंसी परफेक्ट लाव्या के 35 गार्ड अस्पताल की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। आरोप है कि अस्पताल के शौचालय से टोटी, कुंडी के अलावा नालियों पर लगी लोहे की जाली चोरी होती रहती है। सोमवार को भी होशियारपुर गांव के हजारी सैनी ने प्रबंधन को दी शिकायत में बताया कि अपना हाथ दिखाने के लिए अस्पताल में आए थे। ओपीडी में प्रवेश द्वार के पास तैनात गार्ड शेर सिंह ने पंजीकरण के नाम पर 50 रुपये की मांग की। इस दौरान पूर्व सैनिक कल्याण निगम के तहत तैनात गार्ड देवेंदर ने उसे मौके पर पकड़ लिया। सीएमएस डा. रेनू अग्रवाल का कहना है कि पैसे की मांग करने वाले गार्ड को अस्पताल में ड्यूटी नहीं करने को कहा गया है। मामले की शिकायत शासन से की है। अभी आउटसोर्सिंग एजेंसी के गार्ड अस्पताल की सुरक्षा को रोकने में नाकाम हैं। आए दिन अवैध वसूली की शिकायत के साथ चोरी हो रही है। एक सितंबर को ट्रायल सफल कहने के बाद शासन के निर्देश पर पूर्व सैनिकों को भी सुरक्षा में ‘लगाया है। वहीं आउटसोर्सिंग एजेंसी का कहना है कि मामला अभी उच्च न्यायालय में है। इस मुद्दे पर जबतक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता। तब तक सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल से नहीं हटाया जाएगा।

Noida News: नोएडा के सभी समाचार, 16 सितंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

Noida Today News: दैनिक जागरण के 17 सितंबर के अंक में ‘दो लोगों के बैंक खाते से उड़ाये 99 हजार रुपये ‘ शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि फेस तीन थाना क्षेत्र के दो लोगों के बैंक खाते से 99 हजार रुपये की ठगी हो गई। एक पीड़ित ने जानकार पर ही ठगी को अंजाम देना बताया है और अब लौटाने पैसे पर आरोपित के फ्रीज बैंक खाते को चालू करवाने के लिए थाने चौकी के चक्कर लगा रहे हैं। पीड़ितों ने आनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

Noida Today News:

सेक्टर 68 के दिवाकर तिवारी ने बताया कि वह हल्दीराम में नौकरी करते हैं। 14 सितंबर को उनके मोबाइल पर 69000 रुपये कटने का मैसेज आया। उन्होंने देखा तो यूपीआई के माध्यम से सेंट्रल बैंक खाते में धनराशि ट्रांसफर की गई है। पीड़ित ने तत्काल 1930 पर काल कर साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने किसी के साथ भी ओटीपी शेयर नहीं किया और ना ही किसी लिंक पर क्लिक किया। पीड़ित पैसे कटने की जानकारी करने के लिए साइवर क्राइम थाने भी पहुंचे लेकिन साइबर पुलिस ने पीड़ित को संबंधित थाने में जाकर शिकायत करने की बात कहकर टरका दिया।

वहीं, सेक्टर 65 की सुनीता ने बताया कि उनके खाते से 30 हजार रुपये जानकार ने ही उड़ाये थे। मोबाइल नंबर से आरोपित की पहचान हुई। आनलाइन शिकायत करने के कारण आरोपित के तीन खाते फ्रीज हो चुके हैं। आरोपित अनफ्रीज होने पर बैंक खाते लौटाने को बोल रहा है। पीड़ित बैंक खाते चालू कराने के लिए परेशान हैं। एसीपी साइबर सेल विवेक रंजन राय ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Noida Today News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

Noida News: दैनिक जागरण के 17 सितंबर के अंक में ‘हाय री व्यवस्था ! जिले में महज 77 पीजी के मेस के पास है खाद्य लाइसेंस ‘ शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिले में संचालित करीब 25 सौ पेइंग गेस्ट (पीजी) में से महज 77 के मेस के पास खाद्य लाइसेंस है। बावजूद इसके विभाग की ओर से इस संबंध में कोई सर्वे नहीं की गई। इससे पीजी के मेसो के खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर सवाल उठना लाजिमी है। ग्रेटर नोएडा व नोएडा में बड़ी संख्या में शैक्षणिक संस्थान हैं।

Noida News:

इनमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं बाहर से अध्ययन के लिए आते हैं। उनके छात्रावास या आसपास ही पीजी में रहते हैं। पीजी के मेस में जो भोजन बनता है, उसे खाते हैं। मेसों के लिए खाद्य विभाग का लाइसेंस लेना जरूरी है, लेकिन ज्यादातर पीजी में ऐसा नहीं हो रहा है। पीजी एसोसिएशन की  मानें तां जिले में करीब 2,500 पीजी है। खाद्य विभाग के आंकड़े के अनुसार मात्र 77 पीजी के मेसो के लिए खाद्य लाइसेंस लिया गया है। इससे साफ है कि अन्य मेसो में लापरवाही बरती जा रही है। हाल में ही ग्रेटर नोएडा के आइआइएलएम विश्वविद्यालय की मेस में परोसी गई भेल पूड़ी में कीड़ा निकलने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। खाद्य विभाग ने नमूने भरने के साथ ही नोटिस दिया। इसके बाद से पीजी में रहने वालों की चिंता बढ़ गई है। बीते एक वर्ष से कोई सर्व नहीं किया जा सका। खाद्य विभाग की तरफ से बीते एक वर्ष पहले तक सर्वे किए जाने की बात कही गई है। इसके सके बाद कई नए कालेज व पीजी संचालित किए जा रहे हैं न तो इनका पंजीकरण है और न ही इन्होंने खाद्य लाइसेंस लिया है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा जा को मिलाकर मात्र 77 पीजी का रिकार्ड होना यह दर्शाता है कि कहीं न कहीं जमीनी स्तर पर सर्वे में कमी है। विभाग की सुस्ती व निष्क्रियता के कारण पीजी में संचालित हो रहे मेस में खाद्य सुरक्षा के मानकों का पूरी तरह पालन नहीं किया जा रहा है।

Noida News:

नोएडा के CEO ने किया सेक्टर-12 का दौरा, सेक्टर की चमकेगी किस्मत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post