Saturday, 23 November 2024

नोएडा में सजेगा साईं का दरबार, किया जाएगा महानाट्य एवं भंडारे का आयोजन

Noida News : नोएडा के साईं भक्तों द्वारा साईं का 25वां दिव्य साईं बाबा जागरण नोएडा में आयोजित किया जाएगा।…

नोएडा में सजेगा साईं का दरबार, किया जाएगा महानाट्य एवं भंडारे का आयोजन

Noida News : नोएडा के साईं भक्तों द्वारा साईं का 25वां दिव्य साईं बाबा जागरण नोएडा में आयोजित किया जाएगा। साईं के चरणों में प्रसिद्ध गायक अपने भजनों की प्रस्तुति भेंट करेंगे। साईं जागरण का आयोजन साईं परिवार सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है। साईं परिवार सेवा समिति के सदस्य ए.के. पंवार ने बताया कि नोएडा में साईं के लाखों भक्तों के लिए नोएडा में साईं के भव्य जागरण का आयोजन सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में 30 नवंबर को किया जाएगा।

इस समय होगी साईं नाम जाप तथा भजन संध्या

श्री पंवार ने बताया कि, साईं दरबार आयोजन के लिए कार्यक्रम 24 नवंबर से शुरू होगा। इस दिन दोपहर 12: 00 नोएडा स्टेडियम से साईं पालकी, शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो विभिन्न सेक्टरों से होते हुए नोएडा स्टेडियम पर ही संपन्न होगी। 25 से 27 नवंबर तक विश्व प्रसिद्ध साईं लीला महानाट्य एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 28 नवंबर को साईं भजन संध्या होगी जिसमें सुप्रसिद्ध साईं कथा वाचक गुरुजी प्रविनजी महामुनी साईं का गुणगान करेंगे। वहीं शिर्डी के कलाकार भजन संध्या में शामिल होंगे। 29 नवंबर को श्रीमती शालिनी गुप्ता द्वारा साईं अमृतवाणी तथा 30 नवंबर को दोपहर 3:00 बजे ज्योति प्रचंड व शाम 4:00 बजे साईं नाम जाप तथा भजन संध्या होगी। 1 दिसंबर 2024 को साईं की चांदी की मूर्ति का ड्रा निकाला जाएगा। ड्रॉ की पर्ची जागरण स्थल से प्राप्त की जा सकती है।

शिव पंचाक्षरी गणेश करनूल ग्रुप द्वारा की जाएगी जाप

आयोजन समिति के सदस्य श्री पवार ने बताया कि साईं दरबार में युवा गायक कुमार विजय, प्रवीण मुद्गल, बॉलीवुड फेम जॉनी सूफी तथा सूफी गायक सूफी ब्रदर्स हमसफर व हयात निजामी भी साईं के चरणों में भजन प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन भगवान दीक्षित द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साईं नाम जाप हैदराबाद के शिव पंचाक्षरी गणेश करनूल ग्रुप द्वारा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि साईं जागरण के आयोजन की तैयारी में आरएस शर्मा, केशव गंगल, अजय शर्मा, दिनेश मिश्रा, दिनेश मित्तल, सुमित मनचंदा, पियूष गुप्ता, सुभाष जैन, सौरभ सिंघल, सुनील अग्रवाल, सुनील दत्ता, रमाशंकर शर्मा, रवि कुमार, पंकज गोयल, प्रवीण मदान, वरुण चुग, प्रशांत गोयल, मुकेश अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता, महेश जिंदल, मुकेश जैन, प्रदीप गर्ग, प्रदीप कुमार अग्रवाल, संजय खन्ना, विक्रम कलसी, सत्यदेव पांडे, सत्यनारायण गोयल, सोहनलाल गोयल, वेदपाल चौधरी, विजय गुप्ता, नीतिश जैन तथा विजय भाई टिक्की वाला लगे हुए हैं। Noida News

NGT अदालत में आज पेश होंगे CEO व पूर्व DGM, हलफनामे की सुनवाई कल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post