Friday, 29 November 2024

कमरे में बंद ट्यूशन टीचर, बाहर लोगों की भारी भीड़, आखिर क्या है माजरा?

UP News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक…

कमरे में बंद ट्यूशन टीचर, बाहर लोगों की भारी भीड़, आखिर क्या है माजरा?

UP News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ट्यूशन टीचर की हैवानियत ने इलाके के लोगों को हिलाकर रख दिया। दरअसल अलीगढ़ में एक ट्यूशन टीचर एक छात्रा के साथ लगातार 8 महीने से बलात्कार कर रहा था। जब लोगों को टीचर की इस काली करतूत की जानकारी हुई तो लोग गुस्से से आग बबूला हो गए और कोचिंग सेंटर के बाहर जमकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची। अलीगढ़ का ये मामला काफी तूल पकड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक, ये मामला अलीगढ़ के क्वार्सी थाना इलाके में स्थित सुरेंद्रनगर इलाके के एक कोचिंग सेंटर का है। जहां एक ट्यूशन टीचर की काली करतूत का भंडाफोड़ करते हुए इलाके के लोगों ने टीचर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की। इस दौरान विरोध कर रहे लोगों की पुलिस के साथ नोंकझोंक भी हो गई।

मोहल्ले के लोगों ने किया जमकर हंगामा

ट्यूशन टीचर पर आरोप है कि वो करीब आठ महीने से एक छात्रा के साथ दुष्कर्म कर रहा था। जब लोगों को ये बात पता चली तो लोगों ने जमकर बवाल काटना शुरू कर दिया। लोग मोहल्ले में हंगामा करते हुए पुलिस से टीचर के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग करने लगे। बताया जा रहा है कि लोगों को हंगामा करते देख टीचर ने खुद को अंदर बंद कर लिया। जिसके बाद लोगों की भीड़ पुलिस से आरोपी को बाहर निकालने की मांग करने लगी।

मामले पर पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?

इस मामले पर डीएसपी ने कहा कि, 21 नवंबर को मोहल्ला सुरेंद्र नगर थाना पारसी में एक कोचिंग संचालक के विरुद्ध बलात्कार के आरोप में तहरीर मिली थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। UP News

मीरापुर उपचुनाव में दरोगा-महिलाओं के बीच जबरदस्त बहस, पिस्टल मामले पर SSP की सफाई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

Related Post