Wednesday, 11 December 2024

UP News: राजधानी लखनऊ में चला बाबा का बुल्डोजर, ध्वस्त हुई 24 दुकानें और 12 फ्लैट

UP News in Hindi: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी लखनऊ के इंदिरा…

UP News: राजधानी लखनऊ में चला बाबा का बुल्डोजर, ध्वस्त हुई 24 दुकानें और 12 फ्लैट

UP News in Hindi: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में मानस सिटी के पास बने एक कॉम्प्लेक्स पर बाबा का बुलडोजर एक्शन हुआ है। इस एक्शन के तहत मंगलवार को परिसर की 24 दुकानें और 12 फ्लैट्स को एलडीए ने गिरा दिया।

मानस सिटी के पास कॉम्प्लेक्स पर बाबा का बुल्डोजर एक्शन:

दरअसल लखनऊ के इंदिरा नगर के चांदन में मानस सिटी के पास बिल्डर अमन अग्रवाल की ओर से कॉम्प्लेक्स, रो हाउस और अपार्टमेंट बनाने का काम किया जा रहा था। एलडीए ने इसे गिराने का आदेश दिया था। लेकिन एलडीए के आदेश के खिलाफ बिल्डर ने कमिश्नर कोर्ट में अपील की थी, जिस पर कार्यवाही की जा रही थी। लेकिन इस मामले में सुनवाई पूरी होती, इससे पहले ही बिल्डर ने ज्यादा निर्माण कार्य करा लिया।

जब ये खबर कमिश्नर तक पहुंची, तो उन्होंने इस बात को गंभीरता से लेते हुए, जांच का आदेश दिया। जांच के दौरान एलडीए के कई इंजीनियर को दोषी पाया गया, जिनके खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दिया गया और साथ ही मकान और परिसर को गिराने का भी आदेश दिया गया।

मंगलवार को अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा और एसडीए रघुनंदन सिंह के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के तहत बिल्डिंग की दीवारें, बाहर का हिस्सा, पार्किंग और दुकानों में लगे शटर तोड़ दिए गए। अब बिल्डिंग में केवल कालम और बीम ही बचा है।

आम्रपाली सिलिकॉन सिटी में बनाए जाएंगे 668 नए फ्लैट, प्राधिकरण ने तैयार किया नक्शा

Related Post