Site icon चेतना मंच

Mera Hero: ‘बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान’ पर आधारित शॉर्ट फ़िल्म मेरा हीरो के फिल्माए दृश्य

Filmed-scenes-of-Hindi-short-film-Mera-Hero-based-on-Beta-Padhao-Sanskar-Sikho-campaign

Filmed-scenes-of-Hindi-short-film-Mera-Hero-based-on-Beta-Padhao-Sanskar-Sikho-campaign

Mera Hero – झुंझुनूं / राजस्थान:  डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं बैनर तले बन रही “बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान” पर आधारित सामाजिक, प्रेरणा दायक, पारिवारिक हिन्दी शॉर्ट फ़िल्म “मेरा हीरो (Mera Hero)” के दूसरे भाग के दृश्य मण्डावा रोड़ पर बस स्टेण्ड चतरपुरा, हनुमानपुरा गांव आदि जगहों पर फ़िल्माए गए।

>> ये जरूर पढ़े:- “Spetsnaz” के बल पर यूक्रेन में घुसी रुसी सेना,जानें कितनी ख़तरनाक़ है ये कमांडो यूनिट

इस फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक व लेखक मनोज मन्नू परदेशी (Manoj Mannu Pardeshi) ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान (Bet Padhao-Sanskar Shiko Abhiyan)’ के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह- संयोजक आकाश झुरिया के

मार्गदर्शन में बन रही ‘मेरा हीरो’ इस फ़िल्म में शांतनु राज लवानिया, दलीप सीकरवाला, योगेश वर्मा मोजास, राकेश कुमार, आलोक जागृत, विक्रम गुडेसर,जय बराड़, चंद्रप्रकाश शर्मा, सिया कुमावत, कीर्ति बराड़, सौरभ मीणा आदि कलाकारों ने भूमिका निभाई है।

शूटिंग देखने के लिए दिन भर स्थानीय लोगों की भीड़ लगी रही। फ़िल्म मेरा हीरो के निर्माण के लिए माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बधाई सन्देश प्रेषित कर चुके है।

>> ये जरूर पढ़े:- यूक्रेन के पहले शहर खेरसोन पर रूस का कब्‍जा, 10 लाख लोगों ने छोड़ा यूक्रेन

>> ये जरूर पढ़े:- स्‍वामी प्रसाद मौर्य की बेटी सांसद संघमित्रा बेटे अशोक समेत 24 के खिलाफ FIR दर्ज

>> ये जरूर पढ़े:- कीव के बाहरी हिस्सों में जलते दिखे घर, रूसी टैंकों के 64KM लंबे काफिले ने डाला घेरा

Exit mobile version