Site icon चेतना मंच

Noida News : अफ्रीकी नागरिक ने महिला से दोस्ती कर लाखों ठगे

Noida News: Used to trap with Chinese loan app, then used to blackmail

Noida News: Used to trap with Chinese loan app, then used to blackmail

Noida : नोएडा। थाना साईबर क्राईम सेक्टर-36 पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें महंगे गिफ्ट भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक विदेशी (अफ्रीकी) नागरिक को गिरफ्तार किया है। विदेशी नागरिक सोशल साइटस पर अपने आप को कस्टम अधिकारी बताकर महिलाओं से दोस्ती करता था।

साईबर क्राईम थाने की इंस्पेक्टर रीता यादव ने बताया कि महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें महंगे गिफ्ट भेजने के नाम पर 28 लाख रुपए ठगने वाले को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि महावीर एनक्लेव दिल्ली में रहने वाले एनबीए पर्बी ने सेक्टर-120 में रहने वाली एक महिला से सोशल साईटस इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ली और उसने अपने आप को कस्टम अधिकारी बताया। उससे गिफ्ट भेजने के नाम पर 28 लाख रुपए महिला से ठग लिए। ठगी का शिकार महिला ने साइबर थाने में तहरीर दी।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिल्ली से एनबीए पर्बी को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस यह पता लगा रही है कि इसने अब तक कितनी महिलाओं को ठगा है।

Exit mobile version