Site icon चेतना मंच

Noida News : सांसद की सुरक्षा में चूक बड़ी लापरवाही: एन.सी.एफ

Noida : नोएडा। गौतमबुद्घनगर के सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा की सुरक्षा में हुई चूक  पर शहर की सामाजिक संस्था नोएडा सिटीजन फोरम ने चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है। एन.सी.एफ के अध्यक्ष पी.एस. जैन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि गौतमबुद्धनगर के जेवर क्षेत्र में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा व अन्य लोगों के मंच पर अचानक हुए धमाका एक बड़ी लापरवाही है।

ज्ञापन के माध्यम से माँग की गई है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए जायें व इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। इस घटना के बाद से लोगों में रोष है, उनका कहना है कि अपने ही लोकसभा क्षेत्र में यहाँ के सांसद की सुरक्षा में चूक होती है तो आम नागरिक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डर स्वाभाविक है।

विदित हो कि डॉ महेश शर्मा पर पूर्व में भी जानलेवा हमला हो चुका है  व उन्हें वाई श्रेणी की विशेष सुरक्षा प्राप्त है बावजूद इसके स्थानीय पुलिस प्रशासन का उनकी सुरक्षा को लेकर इंतज़ाम ठीक नहीं हैं। ज्ञापन देने वालों में एन.सी.एफ के सेक्रेटरी जनरल प्रशान्त त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, इन्द्राणी मुखर्जी व सचिव गरिमा त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Exit mobile version