Friday, 15 November 2024

Paytm Shares: पेटीएम शेयर होलडर्स को नुकसान से लगा तगड़ा झटका, 70 प्रतिशत गिरावट से बढ़ी टेंशन

नई दिल्ली: पेटीएम (Paytm Shares) की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का घाटा काफी समय से बढ़ता जा रहा है। वित्त…

Paytm Shares: पेटीएम शेयर होलडर्स को नुकसान से लगा तगड़ा झटका, 70 प्रतिशत गिरावट से बढ़ी टेंशन

नई दिल्ली: पेटीएम (Paytm Shares) की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का घाटा काफी समय से बढ़ता जा रहा है। वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में देखा जाए तो सालाना आधार बनाने के बाद 72% बढ़ना शुरु हो गया है। दूसरी तरफ कंपनी के शेयर लिस्ट होने के बाद से ढलान पर पहुंच गया है।

डबल से ज्यादा बढ़ रहा है नुकसान

पेटीएम (Paytm Shares) के नुकसान जनवरी-मार्च तिमाही में 762.5 करोड़ रुपये हो गया है, जो वित्त वर्ष  2020-21 की इसी तिमाही में बात करें तो 444.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जिसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है। वहीं वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कंपनी का नुकसान 778.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। जबकि इसी तिमाही में कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गए थे।

वहीं अगर पूरे वित्त वर्ष में 2021-22 में कंपनी का नुकसा 2,396.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो पिछले वित्त वर्ष   2020-21 के 1,701 करोड़ रुपये के घाटे से 41% से ज्यादा है।

शेयर भाव में लगातार हो रही है गिरावट

इस बीच Paytm Share Price लगातार नीचे होना शुरु हो गया है। बीते साल नवंबर में ये अपने इश्यू प्राइस से नीचे लिस्ट पर पहुंच गया था। उसके बाद से इसके भाव में लगातार गिरावट हो रही है। शुक्रवार के दिन भी 572 रुपये पर पहुंचकर बन्द हो गया था जो इसके लिस्ट प्राइस से करीब 64% के निचले स्तर पर बना हुआ है।

कंपनी का शेयर नवंबर की बात करें तो पहले कारोबारी दिन 1,564 रुपये पर बंद कर दिया गया था। ये उसके इश्यू प्राइस 2,150 रुपये से करीब 27% नीचे का भाव कायम हो गया था।

हालांकि शुक्रवार को परिणामों वाले ऐलान से पहले देखा जाए तो पहले कंपनी के शेयर में तेजी होना शुरु हो गई थी। शुक्रवार को कंपनी का शेयर बीएसई की लिस्ट में 3.9% की बढ़त करने के बाद 575.35 पर बंद हो गया था। वहीं जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने आय में 89% तेजी आने का ऐलान किया जा चुका है।

Related Post