Sunday, 1 December 2024

Noida Metro : एक्वा मेट्रो-ब्लू लाइन मेट्रो यात्रियों की मुसीबत होगी खत्म, 20 को जारी होगा टेंडर

Noida : नोएडा। अब मेट्रो ट्रेन के यात्रियों को सेक्टर-51 से सेक्टर-52 के बीच ट्रेन बदलने के लिए परेशान नहीं…

Noida Metro : एक्वा मेट्रो-ब्लू लाइन मेट्रो यात्रियों की मुसीबत होगी खत्म, 20 को जारी होगा टेंडर

Noida : नोएडा। अब मेट्रो ट्रेन के यात्रियों को सेक्टर-51 से सेक्टर-52 के बीच ट्रेन बदलने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। दोनों स्टेशनों के बीच फुट ओवर ब्रिज तैयार किया जाएगा। 20 अगस्त को इस एफओबी के निर्माण के लिए निविदा जारी की जाएगी।

मालूम हो कि सेक्टर-51 एक्वा लाइन तथा सेक्टर-52 में डीएमआरसी की ब्लू लाइन के यात्रियों को ट्रेन बदलने के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने इस आशय की जानकारी साझा की है। उनके मुताबिक निविदा जारी होते ही शीघ्र ही एफओबी का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार मेट्रो यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। एनएमआरसी के अधिकारियों को शीघ्र ही यह आंकड़ा 50 हजार पहुंचने की उम्मीद है।

एनएमआरसी की महाप्रबंधक (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) निशा वाधवान ने बताया कि 17 अगस्त को एक्वा मेट्रो की राइडरशिप का आंकड़ा 44556 तक पहुंच गया जो 9 अगस्त को 40295 था। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर 2019 को यह आंकड़ा रिकार्ड 39451 तक पहुंचा था। कोरोना महामारी के बाद से पुन: एक्वा मेट्रो शुरू होने के बाद लगातार यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इस वर्ष मार्च में राइडरशिप का आंकड़ा 23266 था जबकि अप्रैल में 26162 तथा मई 2022 में यह आंकड़ा 32089 था।

Related Post