Site icon चेतना मंच

Congress President Election मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष

Congress President Election

Congress President Election

Congress President Election: पिछले दिनों कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए हुए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती का काम पूरा हो चुका है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने घोषणा की है कि मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कांग्रेस के चुनाव में जीत हासिल की है। तिवारी के अनुसार, “मल्लिकार्जुन खड़गे 7897 वोटों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव जीते, शशि थरूर को लगभग 1000 वोट मिले। खड़गे 8 गुना अधिक वोटों से जीते हैं।”

Congress President Election

कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला था।आपको बता दें कि कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के लिए 17 अक्‍टूबर 2022 को विभिन्‍न राज्‍यों में बने पोलिंग बूथ पर वोट डाले गए थे। 9500 से कुछ ज्‍यादा डेलिगेट ने वोटिंग प्रक्रिया में हिस्‍सा लिया था। कांग्रेस के चुनाव पदाधिकारियों ने 96 फीसद तक वोटिंग होने का दावा किया था।

बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में काउंटिंग प्रक्रिया शुरू हुई है। 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा। कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है।

खड़गे को 7 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं जबकि शशि थरूर को सिर्फ हजार के आसपास ही वोट मिले। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश में सिर्फ हमारी इकलौती पार्टी है जिसमें चुनाव और चुनाव आयोग होता है। मैंने मधुसूदन मिस्त्री जी के साथ काम किया है। चुनाव आयोग के सामने मुद्दे को ले जाया जाएगा, जो फैसला लेगा।

UP News : आतंकी हमले में मारे गए कन्नौज के श्रमिकों परिजनों को सीएम योगी ने की पांच लाख मदद की घोषणा

जानकारी है कि थरूर कैंप ने यूपी के अलावा दो और राज्यों में धांधली का आरोप लगाया है। थरूर कैंप का कहना है कि पंजाब और तेलंगाना में भी चुनाव में धांधली हुई है।

Exit mobile version