Rowdy Bhati: सोशल मीडिया के स्टार रोहित भाटी उर्फ राउडी भाटी की सड़क हादसे में हुई मौत से उनके अपने गांव में तो शोक है, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पूरे गुर्जर समाज में शोक का वातावरण है। गुर्जर समाज के युवा राउडी भाटी को अपना रोल मॉडल मानते थे। रोहित की मौत से इंटरनेट पर मौजूद उनके लाखों फॉलोअर्स में भी दुख का माहौल है।
Rowdy Bhati
आपको बता दें कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रोहित भाटी की कल सुबह एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस हादसे में राउडी भाटी के दो दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
25 वर्षीय रोहित इंस्टाग्राम और फेसबुक पर राउडी भाटी के नाम से काफी फेमस थे। रोहित भाटी उर्फ राउडी भाटी की मौत की खबर मिलते ही उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया। वैसे तो पूरे देश के गुर्जर युवाओं में उनकी मौत से दुखी है, लेकिन विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गुर्जर नेताओं में जो शोक का वातावरण बना है, उससे उबरने में गुर्जर युवाओं का वक्त लग सकता है। रावडी के दुख का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर लगातार दुख व्यक्त किया जा रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।
रोहित भाटी मूलरूप से बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के निवासी थे, और फिलहाल ग्रेटर नोएडा की चाई सेक्टर स्थित निंबस सोसाइटी में रहते थे। सोशल मीडिया पर रोहित, राउडी भाटी ने नाम से काफी फेमस थे। राउडी भाटी के इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं और वह अपने डायलॉग्स के लिए काफी फेमस भी थे। उनकी मौत के बाद उनके फैंस का दुखी है। राउडी भाटी के अंतिम संस्कार में उनके फैंस शामिल हुए और अंतिम संस्कार की रील और वीडियो पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राउडी भाटी के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर 911K फॉलोवर्स हैं।
आपको बता दें कि गुर्जर समाज के युवा उन्हें अपना रोल मॉडल मानते थे। राउडी अपने डॉयलाग्स और बयानबाजी से खासी पहचान बना चुके थे। उनकी यह पहचान ही उन्हें इंटरनेट पर फेमस बनाती है।
Greater Noida तुस्याना भूमि घोटाले के प्रमुख आरोपी कैलाश भाटी की जमानत अर्जी स्थगित, अब 25 नवंबर को होगी सुनवाई
देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।