Site icon चेतना मंच

National News : शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे भारत और घाना : धर्मेन्द्र प्रधान

National News

Dharmendra Pradhan

National News : नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भारत और घाना के बीच स्कूल पूर्व (प्री-स्कूल) स्तर से शोध स्तर तक साझी प्राथमिकताओं के अनुरूप सम्पर्क को मजबूत बनाने के लिये संस्थागत तंत्र एवं संयुक्त कार्य समूह गठित करने का बृहस्पतिवार को प्रस्ताव किया। धर्मेन्द्र प्रधान ने घाना के शिक्षा उपमंत्री जॉन नतिम फोरजॉर से अपने कार्यालय में मुलाकात की।

National News :

बैठक के बाद प्रधान ने ट्वीट किया, ‘घाना के शिक्षा उपमंत्री जॉन नतिम फोरजॉर से मुलाकात अच्छी रही। हमने गर्मजोशी एवं सौहार्दपूर्ण संबंधों को अधिक विविधतापूर्ण बनाने के बारे में सार्थक चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमने शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में अपने द्विपक्षीय सम्पर्को को मजबूत बनाने पर चर्चा की।

Pakistan News : पाकिस्तान के कराची शहर में मेवे बेचकर गुजर बसर करती हैं हिंदू महिलाएं

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैंने भारत और घाना के बीच स्कूल पूर्व स्तर से शोध स्तर तक साझी प्राथमिकताओं के अनुरूप सम्पर्क को मजबूत बनाने के लिये संस्थागत तंत्र एवं संयुक्त कार्य समूह गठित करने का प्रस्ताव किया। प्रधान ने बताया कि जॉन ने इस प्रस्ताव में रुचि दिखायी और अकादमिक संपर्कों को मजबूत बनाने की दिशा में काम करने पर सहमत हुए।

Exit mobile version