Site icon चेतना मंच

Bharat Jodo yatra : ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के आरोपी व्यक्ति पर मामला दर्ज

Rahul Gandhi During Bharat Jodo Yatra

Rahul Gandhi During Bharat Jodo Yatra

Bharat Jodo yatra : रायपुर, छत्तीसगढ़ में रायपुर पुलिस ने सोशल मीडिया में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के संबंध में कथित रूप से छेड़छाड़ करके बनाया गया भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के मामले में भोपाल के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि वीडियो में कथित तौर पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारा लगाते हुए दिखाया गया है।

Bharat Jodo yatra :

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के एक कार्यकर्ता अंकित मिश्रा की शिकायत पर मध्यप्रदेश के भोपाल के निवासी लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पराशर पर आरोप है कि उसने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर सोशल मीडिया में भ्रामक वीडियो साझा किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस को सौंपी गई शिकायत में मिश्रा ने कहा है कि पराशर ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर एक भ्रामक वीडियो साझा किया था जिसमें दावा किया गया था कि यात्रा के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगे हैं।

इस वीडियो के दावे के समर्थन में कोई भी सबूत पेश नहीं किया गया और बाद में उसे हटा दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि मिश्रा ने आरोप लगाया कि पराशर ने भ्रामक वीडियो पोस्ट करके भारत जोड़ो यात्रा में सामाजिक तनाव को बढ़ाने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Uttar Pradesh: प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम, दो परिवारों में मातम

 

Exit mobile version