Site icon चेतना मंच

Flights म्यांमार, बांग्लादेश के लिए उड़ानें शीघ्र

Flights

Flights नयी दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, केन्द्र सरकार पूर्वोत्तर के दो राज्यों से म्यांमार और बांग्लादेश के लिए जल्द ही उड़ान शुरू करने के लिए हवाई संपर्क बढ़ाने पर काम कर रही है।

इस मौके पर सिंधिया ने सोमवार को कोलकाता के रास्ते ईटानगर से मुंबई जाने वाली इंडिगो की उड़ान को हरी झंडी दिखाई। अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर के होलोंगी में डोनी पोलो हवाई अड्डे से यह पहली उड़ान है।

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में हवाई संपर्क बढ़ाया गया है और इस क्षेत्र को अन्य स्थानों से जोड़ने के लिए अधिक उड़ानें संचालित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने के तहत इंफाल से मांडले और अगरतला से चटगांव के लिए जल्द ही उड़ानें शुरू की जाएंगी। सिंधिया ने आगे कहा कि इस समय पूर्वोत्तर में 16 हवाई अड्डे हैं जबकि 2013-14 में केवल नौ हवाई अड्डे थे। मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों को वृद्धि का इंजन बनाने के प्रयास जारी हैं।

Exit mobile version