Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : ग्रेनो वेस्ट की श्वेता शर्मा ने वर्ल्ड गेम्स में जीते स्वर्ण व कांस्य पदक, बढ़ाया देश का मान

Greater Noida News: Shweta Sharma of Greno West won gold and bronze medals in the World Games, increased the country's prestige

Greater Noida News: Shweta Sharma of Greno West won gold and bronze medals in the World Games, increased the country's prestige

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। यूरोप में 26 से 29 नवंबर को हुई अंतर राष्ट्रीय वर्ल्ड गेम्स में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी की में रहने वाली हाउस वाइफ श्वेता शर्मा ने पैरा एथलीट कैटगिरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश व जिले का नाम रोशन किया है। श्वेता ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए व्हीलचेयर शॉटपुट इवेंट में स्वर्ण पदक व भाला फेक में कांस्य पदक अपने नाम किया है। बुधवार को सोसाइटी मे पहुंचने पर निवासियों ने शुभकामनाएं दी है और सम्मानित किया है।

Greater Noida News :

 

घर के काम के साथ ही वर्ल्ड गेम्स तक का किया सफर तय

ग्रेनो वेस्ट की राधा स्काई गार्डन में श्वेता शर्मा अपने परिवार के साथ रहती है। वे हाउस वाइफ और उनके दो बच्चे भी है। श्वेता के पति कुशल गर्ग ने बताया कि यूरोप में 26 से 29 को हुए इंटर नैशनल वर्ल्ड गेम्स के व्हीलचेयर शाटपुट व जेवलिंग थ्रो में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इस प्रतियोगिता में 30 से अधिक देशों के खिलाड़ियो ने अपने अपने आयु वर्ग में हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि व्हीलचेयर शॉटपुट में इवेंट के फाइनल मुकाबले में चेक रिपब्लिक की महिला खिलाड़ियों को मात दी, इस इवेंट में श्वेता ने 5.33 स्कोर किया है। जिसकी बदलौत उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। जबकि, भाला फेंक (जेवलिंग थ्रो) के फाइनल इवेंट में वे रजत पदक से थोड़ी सी दूर रही है। उन्होंने बताया कि भाला फेंक में श्वेता ने 11.12 स्कोर किया है। उनसे पहले फिलैंड की खिलाड़ी ने 11.18 स्कोर किया था। श्वेता शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अब तक 25 से 26 पदक अपने नाम कर चुकी थी। इससे पहले वे पावर लिफ्टिंग में भी अपना दम दिखा चुकी है, इसमें भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए वर्ष 2016 में स्वर्ण पदक हासिल किया, लेकिन कंधे में चोट आने से उन्होंने एथलीट को चुना। वे जवहार लाल नेहरू स्टेडियम में अभ्यास करती है। इस उपलव्धि का श्रेय अपने पति व कोच नरेश व विपिन को देना चाहती है।

Exit mobile version