Site icon चेतना मंच

Jammu-Kashmir News :  कश्मीर के युवाओं के लिए सेना ने आयोजित की फिल्म निर्माण कार्यशाला

Jammu-Kashmir News

Jammu-Kashmir News

Jammu-Kashmir News : जम्मू। भारतीय सेना द्वारा दूरदराज के इलाकों के युवाओं का सशक्तिकरण करने की पहल के तहत जम्मू, पुंछ और राजौरी से आए विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार प्राप्त निर्देशकों की उपस्थिति में फिल्म निर्माण कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

Jammu-Kashmir News :

अधिकारियों ने बताया कि राहत काजमी और तारिक खान ने फिल्म निर्माण कार्यशाला में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सूरनकोट, पुंछ, राजौरी और जम्मू के दूर दराज से आए युवाओं से संवाद किया।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि सबसे पहले ‘दिल मांगे मोर लघु फिल्म महोत्सव’ के क्यूरेटर की जिम्मेदारी कैप्टन राहुल बाली ने निभाई। उन्होंने बताया कि यह भारतीय सेना की उत्तरी कमान की ‘इनोवेशन इंडिया’ के साथ संयुक्त पहल थी।

Jammu-Kashmir News :

उन्होंने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘राष्ट्र निर्माण’’ के दृष्टिकोण के महत्व को दोहराती है।

कार्यशाला में संभागीय आयुक्त (जम्मू) रमेश कुमार ने कहा कि यह देखना बेहद सुखद है कि फिल्म निर्माण मुंबई तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने कहा ‘‘दूर-दराज के युवाओं के सशक्तीकरण के लिए प्रशासन इस यात्रा को और आगे ले जाएगा।’’]

 

JNU News : जेएनयू में ब्राह्मण विरोधी नारे, इमारतों में तोड़फोड़

Exit mobile version