Site icon चेतना मंच

वैक्सीनेशन कैंप में डाक्टरों का सम्मान

नोएडा (चेतना मंच)।  गुना के इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्या, लेखिका, कवियत्री स्वर्गीय डॉ. श्रीमती पुष्पलता गुप्ता की स्मृति में सेक्टर-26 के गंगोत्री हाल में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस दौरान डाक्टरों को भी सम्मानित किया गया। डॉ पुष्पलता के सुपुत्र अतुल गुप्ता के सयोंजन में यह कैंप लगाया गया।

निशुल्क टीकाकरण कैंप में 250 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं कोविड महामारी के समय अपनी जान की परवाह किये बिना मरीजों का अनवरत इलाज करने वाले नोएडा के 33 डॉक्टरों को भी स्मृति चिन्ह व उपहार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर  पदमश्री से सम्मानित डॉ. पी के दवे, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. जी.सी. वैष्णव, डॉ. कंचन भटनागर, डॉ, क्षितिज भटनागर, डॉ. ए.के. मिश्रा, डॉ. रमेश घिल्डियाल, डॉ, अतुल सिंह, डॉ. सुकृति अग्रवाल, डॉ. नलिन अग्रवाल, डॉ, भगत, डॉ, रजत अग्रवाल, डॉ हेमंत गंभीर, डॉ. सुरभित चौधरी आदि को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सेक्टर-26 की ‘रेजिडेंट वेलफेयर एंड कल्चरल सोसाइटी-26’ एवं ‘नवरत्न फाउंडेशन्स’ ने अहम योगदान दिया।

कैंप में कैलाश हस्पताल के पैरामेडिकल, डॉक्टर्स एवं सामान्य स्टाफ ने टीकाकरण किया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविन्द शर्मा, नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, राजीव, श्रीमती रचना गुप्ता, कृति गुप्ता, तन्मय गुप्ता, अदित भटनागर, महिमा भटनागर अहम योगदान रहा. इसके साथ कैंप में संगीत का समां आपनी गायकी बंधने बांधने रहे सोमेश्वर शर्मा, कुमारी मुस्कान श्रीवास्तव, ईश्वर दयाल, आमिर. मतीन अहमद. कार्य्रकम में एन के जैन, सुनील मादरा, मनीष अग्रवाल, कुलदीप कटियार, नीरज भटनागर, अजय मिश्र, राजेश कुमार सक्सेना, चितरंजन सक्सेना, विवेक श्रीवास्तव. एस.एस. यादव, संगीता अग्रवाल, कविता, डॉ. प्रेम अग्रवाल, मुकेश निगम, दलजीत राय वधावन सहित अन्य सेक्टरवासी मौजूद थे।

Exit mobile version