VJ Andy on Bigg Boss 16- कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन धीरे-धीरे फिनाले के करीब पहुंच रहा है। बिग बॉस का यह सीजन बेहद पॉपुलर हो रहा है। यूं तो हमेशा ही दर्शक इस शो के दीवाने रहे हैं। लेकिन इस बार का सीजन और भी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है जिसकी खास वजह यह है कि घर में मौजूद कंटेस्टेंट के साथ साथ बाहर उनके फैंस भी आपस में भिड़ रहे हैं। यही नहीं इस बार कंटेस्टेंट के पेरेंट्स भी खुलकर अपने बच्चों को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।
अभी कुछ दिन पहले ही कंटेस्टेंट सुम्बुल तौकीर खान, टीना दत्ता और शालीन भनोट के पेरेंट्स के बीच में हुई तीखी नोकझोंक के बाद, अब एक और कंटेस्टेंट की मां अपनी बेटी के सपोर्ट में खुलकर सामने आई है। यहां हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट निमृत कौर अहलूवालिया के बारे में।
दरअसल वीजे एंडी (VJ Andy) जो खुद बिग बॉस 7 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं और बिग बॉस के बहुत बड़े फैन भी है, लगभग हर सीजन में कंटेस्टेंट के बारे में अपनी राय रखते नजर आए हैं। वीजे एंडी (VJ Andy) अपनी वीडियोस में अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते और कई अन्य कंटेस्टेंट को रोस्ट करते नजर आते हैं। इस सीजन में वह अपने वीडियोस में कई बार निमृत कौर अहलूवालिया का मजाक उड़ा चुके हैं। लेकिन निमृत का मजाक उड़ाना अब वीजे एंडी के लिए भारी पड़ गया है।
दरअसल अपनी एक वीडियो में वीजे एंडी ने निमृत कौर को रोस्ट करते हुए अपनी लाइन क्रॉस कर दी, और उन्होंने अभिनेत्री को रोती सरदारनी और भालू कह डाला। अब इस पर अभिनेत्री की मां का गुस्सा फूटा है। वीजे एंडी के इस वीडियो पर अभिनेत्री के कई फैंस ने भी नाराजगी व्यक्त की है। अभिनेत्री की मां ने एक इंटरव्यू में कहा कि -“एंडी हमेशा से ही बिग बॉस के कंटेस्टेंट को लेकर अपनी राय रखते आए हैं। वह हर साल ऐसा करते हैं जबकि वह खुद भी उस शो के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। मुझे हमेशा से लगता है था कि वह एक प्रोग्रेसिव सोच के इंसान है, जो बॉडी शेमिंग या इंसेंटिव तरीके से किसी को ट्रॉल करने में विश्वास नहीं करते हैं। लेकिन अब जो वह कर रहे हैं वह कॉमेडी नहीं है। मैं माफी चाहती हूं लेकिन अब जो भी वह कर रहे, कॉमेडी के नाम पर वह बहुत निचले दर्जे का है”।
आगे उन्होंने कहा कि -“एंडी बॉडी शेमिंग कर रहे हैं, और किसी के कैरियर चॉइस पर कमेंट कर रहे हैं। वह जिस शो की बात कर रहे हैं, वह उस चैनल का सबसे पॉपुलर शो रहा है। निमृत जिस शो के साथ जुड़ी थी वह चैनल पर चलने वाले सबसे सक्सेसफुल शोज में से एक रहा है। लेकिन जिस तरह से वह सरदारनी वर्ड का मजाक उड़ा रहे हैं, उस तरह वह सिख समुदाय को टारगेट कर रहे हैं। मुझे लगता है कि एंडी जैसा इंसान जो इंडस्ट्री में इतना पॉपुलर है, उसे अपनी सीमाएं पता होनी चाहिए, और फेम हासिल करने के लिए घटिया हथकंडो का सहारा नहीं लेना चाहिए”।
Exclusive- बिग बॉस 16 के इन 3 सदस्यों को मिला ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का ऑफर