Dr Mahesh Sharma : गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद डा. महेश शर्मा ने लोकसभा में नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र में बिल्डरों द्वारा ठगे व लूटे गए फ्लैट बॉयर्स की मांग को प्रमुखता से उठाया है। सांसद द्वारा लोकसभा में उठाए गए इस मुददे की सर्वत्र सराहना हो रही है। नागरिकों का मत है कि डा. महेश शर्मा ने मध्यम वर्ग के लाखों लोगों की पीड़ा को अच्छे से समझा है और इस पीड़ा को देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में सारगर्भित ढंग से उठाया है। उनके इस बयान की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
Dr Mahesh Sharma :
ज्ञात रहे कि समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी की पूर्व की सरकारों के दौरान उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र में कुकरमुत्तों की तरह बिल्डर पैदा हो गए थे। उन्होंने तमाम आकर्षित विज्ञानों के माध्यम से लाखों फ्लैटों की बिक्री करके देश भर के लाखों लोगों से मोटी-मोटी धनराशि ठग ली थी। तमाम खरीददारों को सपने दिखाए गए थे कि उन्हें सुंदर, शानदार वातावरण में रहने के लिए जल्द ही अपने-अपने फ्लैट मिल जाएंगे। दुर्भाग्य से अधिकतर बिल्डरों ने अपने वायदे पूरे नहीं किए और लाखों बॉयर्स अपना घर पाने के सपने बनाकर ही रह गए। अलग-अलग संगठनों ने इन बॉयर्स के लिए लड़ाई भी लड़ी। कुछ छोटे-मोटे समाधान भी निकले हैं, लेकिन बड़ी संख्या में आज भी बॉयर्स कानूनी दांव-पेंचों में फंसकर अपना आशियाना ढूंढ रहे है। बॉयर्स की तमाम समस्याओं का संज्ञान लेते हुए गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने इस मुददे को लोकसभा में उठाया। उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के माध्यम से अनुरोध किया कि बॉयर्स की यह समस्या बेहद जटिल है। सरकार को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।
(यहां सुनिए पूरा वीडियो क्या कहा सांसद डा. महेश शर्मा ने लोकसभा में)
डा. महेश शर्मा द्वारा देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में दिए गए इस बयान की सर्वत्र सराहना हो रही है। नागरिकों ने उम्मीद जताई है कि लोकसभा मंे यह मामला उठने के बाद इस मुददे पर जल्द ही सकारात्मक कार्यवाही होगी।