Site icon चेतना मंच

Prayagraj News : महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म

Prayagraj News

Prayagraj News

Prayagraj News :  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चलती ट्रेन में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो गई। महिला ने ट्रेन में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। रेलवे चिकित्सक एवं टीम ने प्रसव कराया।

Prayagraj News

जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 22613 एक्सप्रेस ट्रेन में कल्याण जंक्शन से प्रयागराज की यात्रा कर रही 20 वर्षीय श्रीमती शिव दुलारी पत्नी अमित कुमार को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। जिसकी सूचना प्रयागराज स्थित रेलवे सुरक्षा बल नियंत्रण कक्ष को दी और तत्काल ही रेलवे चिकित्सक को स्टेशन आने के लिए सूचना दी गई।

रात करीब 11 बजे जब ट्रेन प्रयागराज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर पहुंची तो रेलवे चिकित्सक डॉ. आशीष अग्रवाल ने शिव दुलारी को अटेंड किया और अपनी चिकित्सीय टीम के साथ प्रसव प्रक्रिया को पूर्ण कराया। डा. आशीष ने बताया कि माँ और नवजात बच्चा (लड़का) पूर्णतः स्वस्थ हैं और प्रथम दृष्टया किसी भी प्रकार की कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं दिख रही है। बच्चे का वजन लगभग 2.5 किलोग्राम है। डॉ. आशीष अग्रवाल द्वारा चेक कर, मां और बच्चा दोनों को स्वस्थ घोषित किया तथा दोनों को परिवार जनों को सुपुर्द किया।

इस दौरान डॉ.आशीष अग्रवाल के साथ टीम में महिला अटेंडेंट साक्षी, आया पुष्पा, उप निरीक्षक रितु हमराह मेरी सहेली अभियान ड्यूटी में तैनात लेडी कांस्टेबल प्रेमकुमारी व निशा यादव उपस्थित रहीं।

Gujrat : शराब तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version