Friday, 13 December 2024

Bhola: पुलिसवाली बनकर सबसे बड़ी गलती कर रहीं हैं Tabbu

Bhola Movie : अजय देवगन इस साल भी अपनी बड़ी फिल्मों के साथ आ रहे हैं। हाल ही में Bhola…

Bhola: पुलिसवाली बनकर सबसे बड़ी गलती कर रहीं हैं Tabbu

Bhola Movie : अजय देवगन इस साल भी अपनी बड़ी फिल्मों के साथ आ रहे हैं। हाल ही में Bhola से उन्होंने तब्बू का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है।

एक्टर अजय देवगन इस साल भी पिछले साल की तरह एक से बढ़कर एक फिल्में लेकर आ रहे हैं दृश्यम 2 के बाद Ajay Dewgan अब भोला लेकर आ रहे हैं , जिसका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. फिल्म से अजय देवगन नहीं बल्कि एक्ट्रेस तब्बू का फर्स्ट लुक सामने आ और वो हमेशा की तरह इसमें भी बेहतरीन दिख रहीं हैं।

आपको बता दें कि तब्बू की ये तीसरी फिल्म है जिसमे वो एक बार फिर पुलिसवाली बनीं हैं. क्या इस तरह से उन्हें टाइपकास्ट किया जा रहा है? क्यूंकि सनका यही सवाल है। तब्बू का लुक आउट होते ही लोगों के मन में भी यही सवाल है कि तब्बू लगातार अपने रोल को क्यों दोहरा रहीं हैं।

Related Post