Site icon चेतना मंच

Poison Bait : गुरुग्राम में जहरीला चारा खाने से 32 भैंसों की मौत

Poison Bait

32 buffaloes die after consuming poisonous fodder in Gurugram

गुरुग्राम (हरियाणा)। हरियाणा के गुरुग्राम में एक किसान की 32 भैंसों की रसायन युक्त चारा खाने से मौत हो गईं। इस मामले में राजस्थान की एक कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Poison Bait In Gurugram

पुलिस ने बताया कि कादरपुर गांव निवासी खेमराज द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह अपनी 41 भैंसों को अपने गांव के निकट अरावली पहाड़ी के पास एक भूखंड पर रखता था। उन्होंने गोवंशीय पशुओं के लिए चारे की आपूर्ति करने वाली राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित एक कंपनी पर हाल में किसी जहरीले या रासायनिक पदार्थ मिश्रित चारे की आपूर्ति करने का आरोप लगाया।

Bharat Jodo Yatra : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में कड़ी सुरक्षा के बीच आगे बढ़ी ‘भारत जोड़ो यात्रा’

खेमराज ने कहा कि 17 जनवरी को जैसे ही भैंसों ने चारा खाया, वे गिरकर बेहोश हो गईं। मैंने पशु चिकित्सक को सूचित किया, लेकिन भैंसों को नहीं बचाया जा सका। डॉक्टर ने मुझे बताया कि ऐसा चारे में किसी रसायन की मिलावट के कारण हुआ है। शनिवार तक 32 भैंसों की मौत हो चुकी है। उनमें से ज्यादातर दूध देने वाली थीं। मुझे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

32 Buffaloes died for Poison Bait

Delhi बम की झूठी खबर फैलाना वायुसेना अधिकारी को पड़ा भारी, गिरफ्तार

थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि कंपनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 429 (मवेशियों को मारने या मारने की साजिश रचने) के तहत गुरुग्राम सेक्टर 65 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले की जांच की जा रही है।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida

Exit mobile version