Site icon चेतना मंच

Lifestyle: सुबह की ये गलतियां बढ़ा सकतीं हैं आपका वजन

Morning lazyness, health

Daily Lifestyle: वैसे तो वजन बढ़ने के पीछे कई कारण होते हैं लेकिन इसमें से एक कारण सुबह की गयी कुछ गलतियां भी है। वजन का बढ़ना इस बात पर निर्भर करता है कि आपने दिन भी शुरुवात कैसे की है।

 

आज हम आपको सुबह की कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं , जिससे सेहत को तो नुक्सान पहुँचता ही है साथ ही वजन भी तेजी से बढ़ने लगता है।

 

दिमाग और शरीर की हेल्थी रखने के लिए आपका सुबह का रुटीन हेल्थी होना बहुत ज़रूरी होता है क्यूंकि दिन की शुरुवात अनहेल्थी तरीके से करने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है जैसे – आराम बंद करके दोबारा सो जाना , सुबह उठते ही चाय या कॉफ़ी पीना या फिर सुबह का नाश्ता न करना। ये ऐसी कुछ गलतियां हैं जिन्हे आप रोज़ करते हैं और इससे आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है और साथ ही आपका वजन भी तेजी से बढ़ने लगता है।

 

Exit mobile version