Site icon चेतना मंच

GHAZIABAD GDA NEWS: जीडीए ने फिर चलाया पीला पंजा

GHAZIABAD GDA NEWS

GHAZIABAD GDA NEWS

GHAZIABAD GDA NEWS: गजियाबाद। अवैध अतिक्रमण व अवैध प्लाटिंग के खि​लाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने पूरी तरह से अभियान चला रखा है। इनको नेस्तनाबूद करने के लिए अपने पीले पंजे को वह छोड़ रखा है। बुधवार को जीडीए का पीला पंजा मोरटी ओर अटौर में चला। किसी भी समस्या या विरोध से निपटने के लिए जीडीए के अधिकारी मय पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद थे।

GHAZIABAD GDA NEWS

जीडीए के प्रवर्तन जोन एक में आने वाले गांव अटौर एवं मोरटी के आस-पास करीब तीस बीघा एरिया में प्लाटिंग की जा रही थी। सूचना मिलने पर जीडीए का पीला पंजा वहां पर जा धमका और पूरे प्लाट को उखाड़ दिया। कुछ लोगों ने विरोध की कोशिश की लेकिन, पहले से मुस्तैद पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए उन्हें खदेड़ दिया।

जीडीए के प्रवर्तन जोन 1 के प्रभारी अधिशासी अभियंता लोकेश कुमार ने लोगों से कहा है, कालोनाइजर के द्वारा काटी जाने वाली कालोनी में क्रय करने से पहले जीडीए से जरूर जानकारी हासिल कर लें। अन्यथा, धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है। उन्होंने साफ किया कि किसी को भी क्षेत्र में प्लाटिंग की इजाजत नहीं दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि जानकारी में लाया गया था कि कुछ लोगों के द्वारा मोरटी एवं अटौर में अनाधिकृत कालोनी विकसित की जा रही है। मामला संज्ञान में आने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन की सड़कों की भी कायापलट की जा रही है।

JAGMAG GHAZIABAD: अब 190 वॉट की लाइटों से जगमग होगा गाजियाबाद

News uploaded from Noida

 

Exit mobile version