Site icon चेतना मंच

NOIDA NEWS: नोएडा में गैस रिफलिंग करते दबोचा

NOIDA NEWS

NOIDA NEWS

NOIDA NEWS: नोएडा। पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में गैस रिफलिंग करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया। उसके कब्जे से घरेलू व कॉमर्शियल सिलेंडरों के अलावा गैस भरने के उपकरण भी बरामद किये गये। गैस रिफिलिंग करते पाए जाने पर पंकज सिंह पुत्र राज सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।

NOIDA NEWS

जनपद में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई के निर्देशों के क्रम में तथा जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा के नेतृत्व में द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस( प्रदाय और वितरण विनियमन) के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अधिकारियों के द्वारा अभियान चलाकर निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस प्राप्त शिकायत के आधार पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नोएडा बृजेश पाल एवं पूर्ति लिपिक अविनाश के द्वारा ग्राम अग्गापुर सेक्टर 41 नोएडा में नाले के ऊपर बनी पुलिया के सामने गली में शटर लगे चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान खुली पाई गई। जिस पर मौजूद व्यक्ति के द्वारा अपना नाम पंकज सिंह बताया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान दुकान से 5 घरेलू एवं 3 कमर्शियल सिलेंडर के साथ रिफिलिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, रेगुलेटर रबर तथा रबर के दूसरे छोर पर गैस रिफिल की जाने के लिए नोजिल लगी हुई पाई गई।

TOP NEWS UP GOVT: उप्र के सभी आईएएस अफसरों की छुट्टिया 15 फरवरी तक निरस्त

Exit mobile version