Sunday, 1 December 2024

Noida News : मौत का केंद्र बन रहे नशा मुक्ति केंद्र, पिटाई से युवक की मौत

Noida News : कुकुरमुत्तों की तरह जगह जगह खुले नशा मुक्ति केंद्र नशेडियों के लिए यातना गृह साबित हो रहे…

Noida News : मौत का केंद्र बन रहे नशा मुक्ति केंद्र, पिटाई से युवक की मौत

Noida News : कुकुरमुत्तों की तरह जगह जगह खुले नशा मुक्ति केंद्र नशेडियों के लिए यातना गृह साबित हो रहे हैं। अवैध रूप से चल रहे इन यातना ग्रहों में आए दिन किसी न किसी की पिटाई से मौत के मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में सेक्टर 112 के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक व्यक्ति की दो दिन पूर्व पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में थाना सेक्टर 113 पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Noida News

दिल्ली निवासी 45 वर्षीय इंद्रजीत को उसके परिजनों ने अत्यधिक शराब पीने के कारण सेक्टर 112 स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप है कि 9 मार्च को नशा मुक्ति केंद्र संचालक ने उन्हें सूचना दी कि इंद्रजीत की हालत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती है। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उन्हें इंद्रजीत मृत मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना सेक्टर 113 में मुकदमा दर्ज कराया।

नशा मुक्ति केंद्र संचालक गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पवन को गिरफ्तार किया गया है। पवन ने बताया कि उसने 9 मार्च को इंद्रजीत की डंडों से पिटाई की थी, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की भी जांच की जा रही है कि नशा मुक्ति केंद्र किन मानकों के आधार पर खोला गया था। जनपद के कई नशा मुक्ति केंद्रों में पूर्व में भी पिटाई से भर्ती लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं।

Noida News : नोएडा में रोजाना लाखों कारों की धुलाई में बर्बाद किया जा रहा ‘गंगाजल’

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post