Site icon चेतना मंच

Jalaun : पुलिस मुठभेड़ में पांच लुटेरे गिरफ्तार, गोली लगने से दो घायल

Jalaun

Five robbers arrested in police encounter, two injured in firing

जालौन (उप्र)। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई कोतवाली थाना क्षेत्र में एसओजी और पुलिस सर्विलांस टीम ने एक मुठभेड़ के बाद पांच अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Jalaun

Greater Noida इकोटेक 1 पुलिस ने 6 महीने से लापता लड़के को परिजनों से मिलाया, माता पिता ने पुलिस का किया धन्यवाद

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ईराज राजा ने सोमवार को बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कनमेर ओवरब्रिज के पास कुछ बदमाश डकैती करने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना का संज्ञान लेकर तत्काल एसओजी और निगरानी टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी, तो पुलिस से घिरे बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे औरैया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र के दलेलनगर निवासी तथा अंतर्जनपदीय डकैत सलाम गुर्जर और अनवार गोली लगने से घायल हो गये।

Jalaun

Indore : डीएम आफिस के बाबू ने ऐसे बना दिया पत्नी को करोड़पति, जानिये पूरी कहानी

एसपी ने बताया कि पुलिस ने इनके साथ ही दलेलनगर निवासी शहजाद और इकराम तथा कानपुर देहात निवासी शहजाद को भी दबोच लिया। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उनके कब्जे से पुलिस ने उरई थाने में दर्ज एक मामले में आभूषणों के साथ अवैध शस्त्र बरामद किया है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version