Site icon चेतना मंच

Noida: लोन के लिए अप्लाई करने वालों से ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार

Noida News

Noida News

Noida: (चेतना मंच)। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एच ब्लॉक में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। इसके अलावा यह साधारण चूर्ण के पैकेट पर पंचकर्म आयुर्वेदा का स्टीकर लगाकर उसकी ऑनलाइन बिक्री भी करते थे।

Noida News

सेंट्रल नोएडा जोन के डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-63 प्रभारी अमित कुमार मान को सूचना मिली कि एच ब्लॉक सेक्टर-63 में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। इस कॉल सेंटर के जरिए लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगा जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कॉल सेंटर पर छापा मारकर विकास, पुनीत, देवांश, हर्षित, जितेंद्र व शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

सवा लाख की नकदी, लैपटॉप बरामद

पुलिस को मौके से 4 लैपटॉप, सवा लाख रुपए की नकदी, 55 नकली चूर्ण के डिब्बे, एटीएम कार्ड, एक होंडा सिविक कार, अपाचे बाइक व अन्य दस्तावेज बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ऐसे लोगों का डाटा हासिल करते थे जिन्होंने लोन के लिए अप्लाई किया हुआ है। इसके पश्चात वह उन लोगों को फोन कर उन्हें सस्ती ब्याज दरों पर लोन दिलाने का झांसा देते थे। इसकी एवज में वह लोगों से रजिस्ट्रेशन व अन्य मदों के नाम पर पैसे हड़प लेते थे। लोन लेने वाले लोगों से यह ऑनलाइन पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवाते थे। आरोपियों ने बताया कि इसके अलावा वह नकली चूर्ण के डिब्बों पर पंचकर्म आयुर्वेदा का स्टीकर लगाकर उसकी ऑनलाइन बिक्री भी करते थे।

एक साल से चला रहे थे फर्जी कॉल सेंटर

डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पिछले करीब एक साल से यह फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। आरोपियों ने अब तक सैकड़ों लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस इनके अपराधिक इतिहास की जांच पड़ताल कर रही है।

Greater Noida : अरबों के घोटालेबाज यशपाल तोमर एंड गैंग पर लगाया गया गैंगस्टर

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version