Wednesday, 11 December 2024

Ujjwala Yojana : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में LPG सिलेंडर सब्सिडी पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला,मिलेगी गरीबों को राहत

  Ujjwala Yojana :   प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी  ने उज्ज्वला योजना पर एक नया प्रस्ताव रखाहै ,इस प्रस्ताव से  गरीबों…

Ujjwala Yojana : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में LPG सिलेंडर सब्सिडी पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला,मिलेगी गरीबों को राहत

 

Ujjwala Yojana :   प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी  ने उज्ज्वला योजना पर एक नया प्रस्ताव रखाहै ,इस प्रस्ताव से  गरीबों एवं विशेष रुप से महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी .  सरकार ने उज्ज्वला योजना में 200 रुपए प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है.

Ujjwala Yojana :

 

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पर अपना वकत्व्य देते हुए कहा है कि “आर्थिक मामलों की समिति ने 200 रुपए प्रति रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी पीएमयूवाई का लाभ पाने वालों को देने को मंजूरी पर सहमती दी है. यह सब्सिडी हर साल 14.2 किलो के 12 एलपीजी सिलेंडर के लिये दी जाएगी. सरकार के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्थिति के कारण एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है इस कारण उज्ज्वला योजना द्वारा एलपीजी की ऊंची कीमतों में  राहत देने की आवश्यकता है इसलिए पीएमयूवाई के तहत इसका उपयोग करने वालों को सब्सिडी के रूप में उनकी राहत बनी रहेगी.

सरकारा का सरहानीय कदम
जहां दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं का ढांचा उतार-चढ़ाव के झूले में झूल रहा है वहीं भारत सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय अत्यंत ही सराहनीय है. भारत अपनी पूरी कोशिशों के साथ आर्थिक मंदी से बचाव के लिए अथक प्रयास कर रहा है वहीं इतना सब होते हुए भी सरकार ने गरीबों के लिए सहायता  बंद नहीं की हैं. सरकार हर बार किसी न किसी रुप में वंचितों एवं आर्थिक रुप से पिछड़े हुए लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यों को अंजाम देती आ रही है.

किसे मिलेग इस योजना का लाभ
अब मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) पर एक बार फिर से अपनी ओर से सहयोग की पहल को आगे बढ़ाते हुए एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी द्वारा एक बड़ी राहत दी है. अब इस योजना का लाभ सीधे तौर पर देश के लगभग 9.6 करोड़ परिवारों को मिल पाएगा.

क्या है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
उज्ज्वला योजना, भारत सरकार के प्रयासों शुरु की गई एक बेहद कामयाब योजना रही है. इस योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों से सम्बंधित महिलाओं को इस योजना का लाभ प्रदन करती है जिसमें कम दामों में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए जाते हैं. इस योजना की नींव सरकार ने 2015 में “गिव-इट-अप ” के अभियान द्वारा डाली थी, तब भारतीयों ने इसका खुले दिल से स्वागत किया और गरीबों को इसका लाभ मिला, आर्थिक रुप से समर्थ लोगों ने इस अभियान के दौरान सहयोग करते हुए एलपीजी सब्सिडी को छोड़ कर बाजार मूल्य के अनुसार इसे लेना शुरु किया और जनता के सहयोग एवं सरकार की उज्जवल महत्वाकांक्षाओं को बल मिला और गरीबों तक यह उज्जवला योजना पहुंची. इसके साथ ही उन गरीब महिलाओं को भी बहुत राहत मिली जो चुल्हों का उपयोग करते हुए अनेक प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं से प्रभावित हो रही थी. इस प्रकार एक अच्छा इंधन भारत के हर घर तक पहुंचना संभव हो पाया

www.mylpg.in साइट में जाकर आप मिलने वाली एलपीजी सब्सिडी राहत के बारे में जान सकते हैं.

Related Post