Site icon चेतना मंच

ईडी द्वारा जैकलीन फर्नांडीज के लिए जारी हुआ समन

मुंबई: सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग (MONEY LAUNDERING) मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ करना का प्रयास कर रही है। लेकिन एक्ट्रेस लगातार ईडी के समन को लगातार नजरअंदाज कर रही हैं। वहीं, अब ईडी की तरफ से जैकलीन फर्नांडीज को एक नया समन जारी कर दिया गया है। ईडी के समन के अनुसार, एक्ट्रेस को 18 अक्तूबर यानी सोमवार सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर में पेश होना आवश्यक होगा।

इससे पहले भी ईडी ने जैकलीन फर्नांडीज को 15 अक्तूबर यानी शुक्रवार को दफ्तर में पूछताछ को लेकर बुलाया था। लेकिन वह पेश नहीं हो सकी। इस दौरान जैकलीन ने ऑफिस ना पहुंचने का कारण बताते हुए ईडी अधिकारियों से कहा कि, वह कुछ व्यक्तिगत परिस्थितियों के कारण आज पेश नहीं हो सकी। इसके बाद ईडी अधिकारियों ने एक्ट्रेस (ACTRESS) को शनिवार सुबह 11 बजे का भी समय दे दिया था। लेकिन एक्ट्रेस ने इसे भी नजरअंदाज कर दिया। जिसके बाद अब ईडी की तरफ से जैकलीन को 18 अक्तूबर सुबह 11 बजे तक होने का समय मिला है।

जानकारी के मुताबिक सुकेश द्वारा जैकलीन को फंसाने की कोशिश की गई थी। इसी वजह से ईडी (ED) के अधिकारी जैकलीन से पूछताछ में ये मालूम करना चाहते हैं कि, उनका और सुकेश का किसी भी तरह का कोई लेन-देन हुआ है या नहीं हुआ है। ईडी अधिकारियों ने लगभग पांच महीने पूर्व जैकलीन से पूछताछ किया था। उनका बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (MONEY LAUNDERING ACT) के प्रावधानों के तहत दर्ज करा दिया गया था। इस दौरान जैकलीन ने बताया था कि वो सुकेश के जाल में फंस गई थी।

Exit mobile version