Saturday, 30 November 2024

फिर लौटा मिरर वर्क आउटफिट का फैशन, मार्केट में छाया मिरर वर्क

कपड़ों को लेकर लोगों की पसंद दिन ब दिन बदलती हैं लेकिन बदलते फैशन के इस तौर में कुछ ट्रैंड्स…

फिर लौटा मिरर वर्क आउटफिट का फैशन, मार्केट में छाया मिरर वर्क

कपड़ों को लेकर लोगों की पसंद दिन ब दिन बदलती हैं लेकिन बदलते फैशन के इस तौर में कुछ ट्रैंड्स फिर लौट आते हैं। जी हां, न दिनों एक बार फिर मिरर वर्क कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज में ट्रैंड कर रहा है। मिरर वर्क वाले आउटफिट्स हैंडमेड होते हैं। लड़कियां खुद को डिफरैंट दिखाने के लिए कपड़ों पर गोल, चौकोर और तिकोने जैसे अलग-अलग शेप वाले मिरर के अलावा बटन साइज और कई बड़े साइज के मिरर को लगवा रही है। इसके अलावा लहंगों में कलरफुल धागों के साथ मिरर्स को इस्तेमाल किया जा रहा है। मिरर वर्क में आप चिकनकारी, धागा या फ्लोरल इम्ब्रॉयडरी के साथ मैच करके भी अपने आउटफिट तैयार कर सकते हैं। चलिए आज हम आपको कुछ मिरर वर्क वाले ट्रेंड के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे इस ट्रेंड से आप और भी गोर्जेयस लग सकती हैं ।

इंडोवेस्टर्न स्टाइल और पार्टी वियर लुक में मिरर वर्क

मिरर वर्क का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इससे तैयार किए गए कपड़े, एसेसरीज, फुटवियर और पर्स लोगों की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। मिरर वर्क के आउटफिट्स की सबसे अच्छी बात यह है कि यह इंडियन वियर इंडोवेस्टर्न स्टाइल के साथ कैजुअल और पार्टीवियर लुक के लिए भी परफेक्ट है।

कलरफुल धागों के साथ मिरर भी

मिरर वर्क वाले आउटफिट्स हैंडमेड होते हैं। ज्यादाकर लड़कियां खुद को डिफरेंट दिखाने के लिए अपने कपड़ों पर गोल, चौकोर और तिकोने जैसे अलग-अलग शेप वाले मिरर के अलावा बटन साइज और कई बड़े साइज के मिरर को लगवा रही है। इसके अलावा शॉर्ट कुर्तियों से लेकर लहंगा चोली तक में कलरफुल धागों के साथ मिरर्स को इस्तेमाल किया जा रहा है।

खास ओकेजन से पार्टी तक फेमस मिरर वर्क

फैशन डिजाइनर ने बताया कि महिला और गल्र्स मिरर वर्क से तैयार किए गए दुपट्टे और लहंगे को काफी पसंद कर रही है। खास ओकेजन से लेकर पार्टी तक में ऐसी साड़ियाँ अट्रैक्शन का केन्द्र बन रही हैं वहीं युवतियों को मिरर वर्क वाले लहंगे खूब लुभा रहे हैं।

रंग-बिरंगे धागों से निखरते कपड़ों में मिरर वर्क

मिरर वर्क की हमेशा से ही खासियत रही है कि इसमें कांच को कपड़े पर चिपकाया नहीं जाता बल्कि रंग बिरंगे धागों से टांका जाता है। लहंगे, चोली और दुपट्टे पर जब अलग-अलग शेप के रंग-बिरंगे सुंदर मिरर टांके जाते हैं, जिससे कपड़ों को बहुत सुंदर लुक मिलता है। मिरर वर्क वाली साड़ी को शादी पार्टी में पहनने के साथ साथ ही हल्के रंग की ब्लाउज के साथ भी कैजुअल आउटिंग के लिए भी पहना जा रहा है।

एसेसरीज में दिखा मिरर वर्क

कपड़ों के अलावा बात फुटवियर की हो या सजने संवरने वाली चीजों की मिरर वर्क का फैशन वापिस लौटकर आया है और इन चीजों की डिमांड इतनी बढ़ी है कि विदेशों तक भी मिरर वर्क को खूब पसंद किया जा रहा है।

फैशन डिजाइनर सुनीता कालरा से बातचीत पर आधारित

Related Post