पहला मुकाबला :
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 60वां मैच आज (14 मई) राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आरसीबी को यह मुकाबला जीतना जरूरी है। अगर बैंगलोर की टीम मैच जीतने में नाकाम रही तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल हो जाएंगी। उधर राजस्थान रॉयल्स की टीम भी अंतिम चार में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाएगी। पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो फिलहाल राजस्थान और बैंगलोर टॉप-4 से बाहर हैं। पॉइंट्स टेबल में राजस्थान पांचवें तो बैंगलोर सातवें नंबर पर है। इसलिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है।
IPL-2023
आरआर ने सीजन में की थी अच्छी शुरुआत
संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अच्छी शुरुआत की। लेकिन, टीम जीत की लय बरकार नहीं रख पाई। एक समय राजस्थान पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर था। लेकिन, लगातार तीन मैच हारने के बाद राजस्थान की टीम टॉप-4 से बाहर हो गई। उधर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी यही हाल रहा। पिछले दो मुकाबलों में फाफ डु प्लेसिस की टीम को लगातार हार झेलनी पड़ी है। 14 मई को राजस्थान और बैंगलोर के बीच होने वाले मैच में जो टीम मैच जीतेगी, उसकी प्लेऑफ में जाने की संभावना बनी रहेगी।
नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने मेरठ में रचा इतिहास, कुशल रणनीति के दम पर सपा से छीन ली मेयर की कुर्सी
सुपर संडे का दूसरा मुकाबला
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार, 14 अप्रैल को आईपीएल 2023 का 61वां मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई ने इसी सीजन ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में केकेआर को धूल चटाई थी। ऐसे में केकेआर के पास चेन्नई को घर में हारने का मौका है। मुंबई के खिलाफ मुकाबला जीतकर चेन्नई विजय रथ पर सवार है। वहीं, केकेआर को पिछले मुकाबले में राजस्थान ने 9 विकेट से करारी हार थमाई थी।
IPL-2023
सीएसके और केकेआर के बीच कुल 28 मुकाबले
आईपीएल इतिहास में सीएसके और केकेआर के बीच कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से चेन्नई ने 18 बार जीत हासिल की है। वहीं, 9 बार केकेआर को जीत नसीब हुई है। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका। इस सीजन दूसरी बार दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने केकेआर को 49 रन से हराया था।
IPL-2023 : अगले दो मैचों में मिल सकता है युवा खिलाड़ियों को मौका : जेम्स होप्स
पिच रिपोर्ट
चेन्नई के होम ग्राउंड पर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है। हालांकि, इस सीजन पिच बल्लेबाजों को भी फेवर करती नजर आई है। चेपॉक के मैदान पर 200 प्लस के स्कोर बने हैं। दूसरी पारी में पिच फर्स्ट इनिंग के मुकाबले धीमी रहती है, जिसका कारण टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना ज्यादा फायदेमंद रहता है।