इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 62वें मुकाबले में आज (15 मई) गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह मैच हार्दिक पंड्या की टीम के लिए अहम है। इस मैच को जीतकर गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी। उसे अंतिम चार में दस्तक देने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मैच के कोई खास मायने नहीं हैं। हालांकि एडेन मार्करम की टीम का इरादा मुकाबले को जीतकर गुजरात के प्लेऑफ में पहुंचने के इंतजार को बढ़ाना होगा।
IPL-2023
Mizoram: हिंसक झड़पों के बाद मणिपुर से 5,800 से अधिक लोग मिजोरम भागे
कल के मुकाबले थे बेहद रोमांचक
कल सुपर संडे में दो अहम मुकाबले खेले गए। उसमें पहले मुकाबले में कोलकाता ने 6 विकेट से चेन्नई सुपर किंग को मात दे दी। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए, जबकि चेन्नई 144 पर ही ढेर हो गई। वहीं, दूसरे मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान को जबरदस्त पटखनी दी। यहां बेंगलुरु ने 171 रन बनाए। जबकि राजस्थान को आरसीबी के बॉलर ने 59 रन पर ही ढेर कर दिया।
अब तक बराबरी का रहा है मुकाबला
आईपीएल में गुजरात टाइटंस का इतिहास बहुत पुराना नहीं है। बीते साल गुजरात ने इंडियन प्रीमियर लीग में दस्तक दी। आईपीएल 2022 में गुजरात ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए पहले ही साल खिताब जीता। हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में इस साल भी गुजरात ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल मैचों के हेड-टू-हेड आंकड़े देखे जाएं तो कांटे की टक्कर देखने को मिली है। इन दोनों टीमों के दरमियान अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें एक मैच गुजरात और एक मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता है।
Chhattisgarh : वाहनों की टक्कर में पांच महिलाओं समेत छह की मौत, 21 घायल
IPL-2023
पंड्या की जीत पर होगी नजर
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में गुजरात टाइटंस की नजर प्लेऑफ पर होगी। अंतिम चार में एंट्री करने के लिए हार्दिक पंड्या की टीम को सिर्फ एक जीत की दरकरार है। अगर हैदराबाद के विरुद्ध गुजरात टाइटंस की टीम जीत जाती है तो वह आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। आईपीएल के 16वें सीजन में गुजरात ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस दौरान उसने 12 मैच खेले हैं, जिनमें 8 जीते और 4 हारे हैं। 16 अंक के साथ गुजरात टाइटंस की टीम पहले स्थान पर बरकरार है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।