Wednesday, 11 December 2024

Greater Noida News: ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने लिया रिमांड पर

Greater Noida News (चेतना मंच)। थाना बीटा-2 पुलिस ने गत दिनों 300 करोड़ रुपए की ड्रग्स के साथ पकड़े गए…

Greater Noida News: ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने लिया रिमांड पर

Greater Noida News (चेतना मंच)। थाना बीटा-2 पुलिस ने गत दिनों 300 करोड़ रुपए की ड्रग्स के साथ पकड़े गए नाइजीरिया मूल के एक आरोपी को आज पुलिस रिमांड पर लिया है। न्यायालय ने एक आरोपी को 24 घंटे की पुलिस रिमांड पर दिया है।

Greater Noida News

एसीपी पवन गौतम ने सोमवार को विशेष न्यायालय एनडीपीएस में याचिका देकर ड्रग्स गिरोह के मुख्य आरोपी चिड़ी इजीअग्वा के 7 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की थी। सुनवाई के पश्चात न्यायालय ने एक दिन की पुलिस रिमांड की मंजूर दी।

थाना बीटा-2 पुलिस ने आज मुख्य आरोपी चिड़ी इजीअग्वा को पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड पर आरोपी से पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह लोग ड्रग्स तैयार करने के लिए कच्चा माल, केमिकल आदि कहां से और किस से खरीद कर लाते थे। इसके अलावा वह ड्रग्स तैयार करने के बाद उसे कहां-कहां खपाते थे और इसकी एवज में पैसा किस तरह से लिया जाता था।

पुलिस ने किया था ड्रग्स तैयार करने का भंडाफोड़

बता दें कि गत दिनों थाना बीटा-2 पुलिस ने मेटाफीटामाइन ड्रग्स तैयार करने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने अफ्रीकन मूल के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से करीब 300 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद हुई थी।

आरोपी ग्रेटर नोएडा में ड्रग्स तैयार कर उसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खपाते थे। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला था कि आरोपियों ने ग्रेटर नोएडा में एक मकान किराए पर लिया हुआ था और उसमें यह लोग ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे।

किरायेदारों से रहे सावधान! साथी की मदद से मकान मालिक को दिया बड़ा झटका

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post