CM Yogi in Noida : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा आ रहे हैं। यहां सेक्टर 21ए में स्थित नोएडा स्टेडियम में उनको एक जनसभा को संबोधित करना है। जनसभा के लिए स्टेडियम में वॉटर प्रूफ टैंट लगाने का दावा किया गया था किंतु यह क्या हुआ कि देर रात से हो रही वर्षा का पानी वाटर प्रूफ टैंट में भर गया। समाचार लिखे जाने तक टैंट से पानी निकालने का काम चल रहा था। बताया जाता है कि इस वाटर प्रूफ टैंट को लगाने पर एक करोड़ रुपये से भी अधिक का खर्चा हुआ है।
CM Yogi in Noida
टैंट की फोटो के साथ मजे !
सीएम योगी की सभा के लिए लगाए गए वाटर प्रूफ टैंट में पानी भरने की तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हो रही है। (आप भी देखें तस्वीर) ट्विट पर इन तस्वीरों केा डालकर यूजर इन पर खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने पानी भरे हुए टैंट की तस्वीर डालकर लिखा है कि ‘1 करोड़ से ज्यादा का टेंडर हुआ, सीएम योगी के पंडाल की दुर्दशा देखिए, गोलमाल है सब गोलमाल है! पंडाल दलदल में तब्दील!’
एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘नोएडा अथारिटी तो करोड़ से नीचे बात ही नहीं करती…एक यू टर्न की क़ीमत करोड़ों में थी। वाटरप्रूफ़ टेंट बनाया मगर हाल सामने है …भगवान नहीं चाहते थे कि गोरक्षपीठ के महंत @myogiadityanath को कूड़ेदान में रखे पुष्पगुच्छ मिलें तो बारिश करके नोएडा अबकी कलई खोल दी। हालाँकि होगा कुछ नहीं…टैक्सपेयर का पैसा बर्बाद हो रहा है आगे भी होता रहेगा।’
दिनभर नोएडा में रहेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज दिनभर का नोएडा में कार्यक्रम है। इस दौरान वे नोएडा प्राधिकरण की 1718 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। साथ ही सेक्टर 21ए में स्थित नोएडा स्टेडियम एक बड़ी जनसभा को संबोेधित करेंगे। जनसभा वाले टैंट में पानी भर जाने के बाद से तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
सैकड़ों फर्जी कंपनी बनाकर 15 हजार करोड़ के घोटाले में रोज हो रहे नए खुलासे, 1400 फर्जी खाते मिले Noida News
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।